अनिरुद्ध उनियाल : सेवा ही संगठन और राष्ट्रीय हित सर्वोच्च व सर्वप्रथम मानकर राष्ट्रीय निर्माण और सम्पूर्ण विकास व प्रगतिशील अर्थव्यवस्था व देश की सुरक्षात्मक कार्यो ध्यान केन्द्रित कर आज विश्व पटल पर भारत वर्ष की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विश्व गुरू व संकटमोचक की बनाकर प्रस्तुतीकरण किया है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने,यह सब ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण काम सरकार के दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता और विश्व जन कल्याण की भावनाओ से किया गया है।की कुशल नेतृत्व क्षमता और विश्व जन कल्याण की भावनाओ पर किया गया । **माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि **सौगंध मुझे इस मिट्टी की ,मै देश नही बिकने दूंगा,’मै देश नही मिटने दूंगा,मै देश नही झुकने दूंगा** और इसी महान सर्व जन हितकारी संकल्प के साथ मन कर्म और वचन से भारत राष्ट्र के सर्वांगीण विकास व प्रगतिशील उत्थान के लिए पूर्णतया समर्पित जनता-जनार्दन के हृदय सम्राट व विश्व पटल पर अंतर्राष्ट्रीय राजनेता के रूप मे उभरे हमारे देश के महान यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के कुशल नेतृत्व व मार्ग दर्शन मे ऐतिहासिक सात वर्ष पूर्ण होने पर सभी देश वासियो को बहुत बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐ ।इन सात वर्षो मे मोदी सरकार ने पूरी दुनियाभर मे एक गौरवपूर्ण और विश्व गुरू की छवि बनाकर गौरवान्वित किया है ।
अनिरुद्ध उनियाल
1-सात वर्षो मे सात समंदर पार तक भारत वर्ष का नाम रोशन हुआ है।
2 -विश्व पटल पर भारत ने 104 स्वदेशी और विदेशी उपग्रह प्रक्षेपण कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत नाम कमाया है ।
3-भारत का मुकुट मणि और देश का गौरव जम्मू-कश्मीर राज्य से धारा 370 और 35अ हटाकर एक अनमोल उपहार दिया है ।
4 -शिक्षा के क्षेत्र मे संशोधन कर हर वर्ग के लिए सुगम बनाकर प्रस्तुतीकरण किया है ।
5 -देश की नारी शक्ति (महिलाओ)के सम्मान व आदर भाव व सुरक्षा के लिए तीन तलाक हलाला जैसी कुप्रथाओं को समाप्त कर सम्मानित किया है।
6-देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के लिए नये नये उपकरण हथियार स्वदेशीकरण की नीति पर बनाकर सेना को मजबूत कर आत्मनिर्भर बनाया है ।
7 -देश के अन्न दाता किसान के लिए किसान सम्मान निधी योजना बनाई और नीम कोटेड यूरिया (खाद)उत्पादन कर ऐतिहासिक महत्व का काम किया है उपरोक्त कार्यो के अलावा कई ऐतिहासिक महत्व के काम हुए है जैसे भगवान मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के मंदिर निर्माण कार्य आरंभ हुआ ,स्वच्छ भारत अभियान ,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, देश के महान गौरव सरदार पटेल जी की विश्व प्रसिद्ध प्रतिमा का अनावरण ,गंगा सफाई अभियान चलाकर नमामी गंगे योजना बनाई , भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान , स्वदेशीकरण अभियान ,विश्व के विभिन्न देशो के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित किए ,जन प्रतिनिधियो की जनता-जनार्दन के प्रति जिम्मेदारी और भागीदारी सुनिश्चित किया, सेवा और संगठन की भावनाओ पर जन कल्याण कार्य रोजगार के अवसरो को बढ़ावा दिया भारतीय सांस्कृतिक विरासत संरक्षण और विकास पर ध्यान केन्द्रित किया ,काले धन और काली कमाई पर नियंत्रण कानून निर्माण कर देश की अर्थ व्यवस्था को सुनिश्चित किया ,सड़क मार्ग रेलमार्ग के विकास और विस्तार पर कार्य किया , साथ ही बहुत से जन हितैषी कार्य किये है । विशेष रूप से वैश्विक महामारी करोना काल मे वैक्सीन बनाकर देश विदेश की जनता के जीवन रक्षा का महान कार्य किया , कोरोना काल मे समय पर सही निर्णय लेकर जन कल्याण कार्य किया और विदेशो को भी मददगार बनकर भारत का नाम रोशन हुआ ।इन सबसे महत्वपूर्ण योगदान हमारी भारतीय सेना द्वारा दुश्मन देश के घर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर
एयर स्ट्राइक करके देश की सुरक्षात्मक और जनता-जनार्दन की सुरक्षा सुनिश्चित की है ,बहुत से नक्सली संगठनो का आत्मसमर्पण कर देश की मुख्य धारा से जुड़ाव हुआ ,पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास पर ध्यान केन्द्रित कर कार्य किया नागालैंड व बोडोलैंड की समस्याओ का समाधान कर देश हितकारी संकल्प सिध्द कर दिखाया ,देश विरोधी ताकतो पर कडा प्रहार किया, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष का नाम बदलकर प्रधानमंत्री केयर फंड किया ,कोरोना काल मे स्वदेशी एवं कारगर वैक्सीन देकर व पी पी ई कीट, सैनीटाइजर , वेंटीलेटर आदि जरूरत के सामान बनाकर देश विदेश मे जीवन दाता की भूमिका निभाई ,जीवन रक्षक दवाओ को जेनेटिक दवाओ के माध्यम से सस्ती बनाकर रोगियो के लिए सुलभ कराया ,सरकारी विभागो मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना ,सरकारी ठेको पर से दलाली प्रथा बंद करायी ,वृध्दावस्था पेंशन प्लान तैयार कर लागू किया ,सैनिको के कल्याण को सुनिश्चित किया ,देश हित मे बहुत से जन कल्याण कार्य मे बाधक कानूनो को समाप्त किया ,संसदीय परम्परानुसार कार्य किया ,देश भक्तो महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानीयो और राष्ट्रीय नायको को सम्मानित किया ।
इसके साथ ही सात मुख्य संकल्प लेकर कार्य कर रही है सरकार
1 -ईमानदारी -2 सेवाभाव-3 त्याग-4 समर्पण-5 कार्य क्षमता-6 नवीनता -7 संघर्षशीलता । इन सात संकल्पो पर चलकर यह सरकार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत वर्ष का नाम रोशन कर सम्मानित कर रही है जो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के कुशल नेतृत्व व कार्यकुशलता के कारण भारत वर्ष पूर्ण रूप से विश्व गुरू बनने पर अग्रसर है इसलिए सभी देश वासियो और भारत सरकार को पुनः बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाऐ। #7YearsofSeva
We are a citizen journalism news Web site based in INDIA,that aims to put a human face on the news by showcasing vivid, first-person stories from individuals involved in current events.
"We are driven by the belief that writing in the first person is more compelling than traditional journalism because it almost always requires the inclusion of personality. Third-person “he-said-she-said†reporting can mask the truth while making the reporter’s prejudice appear objective.
"We invite ordinary people to tell their stories and photographs for free, letting readers vote on their favorites. The highest-rated stories star on the web site main pages, netting citizen journalists names high ratings and exposure on web search engines.