आज भारत मिशन 100 करोड़ वृक्ष के नेतृत्व में अटेर तहसील के ग्राम पंचायत पवई के ग्राम आदर्श में कालिका माता मंदिर पर चतुर्थ नक्षत्र वाटिका की स्थापना की गई जिसमें सर्वप्रथम गायत्री परिवार के जिला संयोजक सत्येंद्र सिंह राजावत एवं सुरेंद्र सिंह चौहान के द्वारा वेद मंत्रों के साथ यज्ञ एवं पौधों का पूजन किया गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि सभी पौधे एक दिन वृक्ष बने और उनके संरक्षण के लिए हम सभी को सद्बुद्धि दें कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक राकेश सिंह तोमर ने बताया भारतीय संस्कृति में वृक्षों को देवताओं से जोड़ा गया इसीलिए हमारे सभी देवताओं पर विभिन्न वृक्षों के पत्र पुष्प इत्यादि चढ़ाए जाते हैं वही पीपल तुलसी ऐसे वृक्ष है जो 24 घंटे प्राणवायु देते हैं इसीलिए कहा जाता है कि पीपल के वृक्ष पर नकारात्मक ऊर्जा रहती है और लोग उसे काटने से कतराते हैं इसलिए हम सबको अधिक से अधिक ऐसे दिव्य औषधीय पौधों का रोपण करना चाहिए वृक्ष हमारे पर्यावरण के साथ साथ अध्यात्म का भी केंद्र है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सुखदेव शास्त्री जी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्म नक्षत्र का पौधा अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि जन्म नक्षत्र का पौधा लगाने से और उसका संरक्षण कर उसे वृक्ष बनाने से किसी भी प्रकार का ग्रह नक्षत्र इत्यादि दोष नहीं लगता एवं व्यक्ति के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान रहता है वृक्षों के बिना मनुष्य जीवन की कल्पना ही व्यर्थ है इसलिए वृक्षारोपण के साथ उसका संरक्षण और संवर्धन भी अत्यंत जरूरी है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जेके जी फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश शर्मा ने बताया युवाओं के द्वारा जिले में पर्यावरण को लेकर की जा रही पहल बड़ी सराहनीय है गांव-गांव में नक्षत्र वाटिका पार्क का जो लक्ष्य युवाओं ने लिया है वह गांव के मानसिक शारीरिक अध्यात्मिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक कॉर्डिनेटर हरे कृष्ण शर्मा आजाद ने बताया नक्षत्र वाटिका के लिए आदरणीय सुखदेव शास्त्री के द्वारा 1 बीघा जमीन दान की गई आपके द्वारा की गई यह पहल पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण कदम है पूरी टीम नेहरू युवा केंद्र भिण्ड एवं समस्त ग्रामवासी आप के आभारी है नक्षत्र वाटिका का नक्शा मिशन के नगर अध्यक्ष बालकिशन बौहरे उर्फ कृष्णा के द्वारा दिया गया आपके द्वारा पूर्व में ही ग्रामीणों के साथ श्रमदान कर गड्डे क्यारियां आदि बनाई गई आजाद ने बताया 27 नक्षत्र के दिशा के अनुसार 27 पौधों का रोपण एवं अन्य सौंदर्यीकरण एवं औषधीय और फलदार पौधों का रोपण किया गया जिसमें सीता अशोक पीपल बरगद नीम आम कटहल बहेड़ा शहतूत गुगल गूलर कदम बेल आंवला जामुन मौलश्री पलाश शमी फाइकस हेज इत्यादि पौधों का रोपण किया गया सुरक्षा के लिए तार पट्टी के माध्यम से पूरा क्षेत्र कवर्ड किया गया वहीं पानी की व्यवस्था भी सुचारू रूप से की गई वही कोरोना की बचावा को भी ध्यान में रखा गया एवं सोशल डिस्टेंस के साथ कार्यक्रम किया गया वहीं सभी को सेनीटाइज किया गया मिशन के सदस्य एवं ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा जिसमें नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक कॉर्डिनेटर धर्मवीर यादव पौधों की गुल्लक प्रभारी गौरव जादौन रविंद्र बघेल ग्रामवासी श्रीराम शर्मा नामदेव शर्मा राम शंकर सुरेंद्र शर्मा ओम नारायण पुजारी जी बृज नारायण शर्मा रामधुन शर्मा सरपंच कुटरौली श्रीकृष्ण शर्मा आशुतोष शर्मा नंदू गोविंद शर्मा सुरपुरा राहुल भारद्वाज कैलाश नारायण राम सिया गौरव जगदीश शर्मा आमीस शर्मा विकास शर्मा कपिल ज्ञान सिंह जाटव प्रमोद राजेंद्र आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा