
दिलीप : यूपी की आबादी में 20 पर्सेंट और सरकारी योजनाओं में 40 पर्सेंट की हिस्सेदारी रखने वाले मुसलमानों ने बीजेपी की सीटों को 300 के पार नहीं जाने दिए और 255 पर ही रोक दिया
– एशिया की सबसे बड़ी सांस्कृतिक लड़ाई यूपी के चुनाव में चल रही है…. जिसमें हिंदू उदासीन है और मुस्लिम जोश से लड़ रहा है इसकी बानगी यूपी के चुनाव में देखी गई
– कुल जितना हिंदू वोट पड़ा उसका 54 फीसदी बीजेपी को गया और 26 फीसदी सपा को गया… इन्हीं 26 फीसदी हिंदुओं की मानसिकता के चलते 1947 में हिंदू महिलाओं को जिन्ना के गुंडों ने कराची की सड़कों पर नंगा घुमाया था और इसी मानसिकता के चलते कश्मीर में 1991 में हिंदू औरतों को नंगा करके उनकी परेड निकलवाई गई थी… और ये नहीं सुधरे तो यूपी भी आज नहीं कल कराची और कश्मीर बनेगा
– पिछली बार 47 प्रतिशत हिंदू वोट बीजेपी को मिला था… लेकिन इस बार 54 प्रतिशत हिंदू वोट बीजेपी को मिला । वहीं पिछली बार सपा को 19 प्रतिशत हिंदू वोट मिला था और इस बार सपा को 26 पर्सेंट हिंदू वोट मिला… यानी सपा का हिंदू वोट भी 7 पर्सेंट बढ़ गया
– जहां 20 से 40 फीसदी मुस्लिम वोट है वहां 60 फीसदी हिंदू वोट बीजेपी को पडा… लेकिन ऐसे ही इलाकों में 80 फीसदी मुस्लिम वोट सपा को पडा… यानी मुस्लिम हिंदुओं के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा ध्रुवीकृत हुआ
– जहां 40 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम वोट है वहां 70 फीसदी हिंदू वोट बीजेपी को पड़ा लेकिन मुस्लिम वोट 94 फीसदी सपा को पड़ा…यानी मुस्लिम हिंदुओं के मुकाबले 24 फीसदी ज्यादा ध्रुवीकृत हुआ
– पिछली बार मुस्लिम का 46 प्रतिशत वोट समाजवादी पार्टी को मिला… लेकिन इस बार मुस्लिम का 80 प्रतिशत वोट समाजवादी पार्टी को मिला है
– 1951 में 44 मुस्लिम कैंडिडेट जीते थे…2012 में सबसे ज्यादा 68 विधायक चुने गए थे… 2017 में सबसे कम 23 मुस्लिम कैंडिडेट जीते थे और 2022 में 33 मुस्लिम कैंडिडेट चुनाव जीते हैं
– ओवैसी को 0.49 फीसदी वोट मिले जबकि नोटा को 0.69 फीसदी वोट मिले…
– दूसरी तरफ हिंदुओं का वोट बंट गया… यादव वोट एक जुट होकर सपा को पड़ा है… मुलायम के समधी हरिओम यादव सिरसागंज से बीजेपी के टिकट पर लड़े लेकिन चुनाव हारे… इससे पहले 3 बार सपा से विधायक थे
– ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटें मिलीं पिछली बार के मुकाबले इनकी 2 सीटें बढ़ गईं यानी राजभरों ने समाजवादी पार्टी गठबंधन को वोट दिया है
– राष्ट्रीय लोक दल को 8 सीटें मिलीं यानी वेस्ट यूपी के जाटों ने जयंत को भी बड़ी संख्या में वोट दिया है… जाट वोट झूमकर जयंत चौधरी को पड़ा है ये राष्ट्रवादी जाटों के लिए अत्यंत चिंता की बात है