अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्कूल कैंपस में 100 से अधिक पौधे रोपें गये। इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ फॉरेस्ट विभाग के उप संरक्षक डॉ० अब्दुल कयूम मुख्यातिथि के तौर पर पहुँचे, स्कूल की प्रिंसिपल मंजीत कौर गिल ने चंडीगढ़ के डीसीएफ को बुके देकर स्वागत किया। इस उपलक्ष पर चंडीगढ़ के डीएसपी विजिलेंस दीपक कुमार भी विशेषतौर पर उपस्थित रहे। यह पौधारोपण कार्यक्रम मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक एवं चेयरमैन कुलदीप मेहरा द्वारा आयोजित किया गया।
इस पौधारोपण कार्यक्रम में डॉ० अब्दुल कयूम ने कहा कि मैं तो अक़्सर कहता हूँ कि अगर आप परमार्थ करने में विश्वास रखते हो तो पेड़-पौधें लगाइये। पेड़-पौधौं लगाने से पर्यावरण शुद्ध होगा और हमें आशीर्वाद स्वरूप शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होगी। आज महिला दिवस है, महिलाओं में अगर माना जाए तो सबसे पहले माँ को पूजनीय स्थान मिला हैं, क्योंकि माँ अपने बच्चों में भेदभाव नहीं करती, वैसे ही पेड़-पौधें भी माँ जैसे ही होते है, वह बिना किसी भेदभाव के सभी को अपनी ऑक्सीजन, फल-फूल और छाँव प्रदान करते हैं।
वहीं स्कूल की प्रिंसिपल मंजीत कौर गिल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्कूल में उपस्थित सभी महिला टीचर्स को बधाई दी और कहा कि हम आज के दिन को “सुरक्षित पर्यावरण हो”, इस नई सोच के साथ पौधारोपण करके इस दिन को प्रकृति को समर्पित करते है।
वहीं मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक कुलदीप मेहरा ने बताया कि 8 मार्च को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। शौभाग्य से आज मेरी बेटी दिष्टि मेहरा का जन्मदिन भी होता है। इसलिए हम प्रतिवर्ष बेटी के जन्मदिन पर जगह-जगह पौधारोपण करते हैं, ताकि समाज में लड़कियों के प्रति नजरिया बदल सके। इससे समाज में साकारात्मक संदेश तो जाता ही है, साथ ही लोगों में पौधारोपण के प्रति जागरूकता पैदा होती है। उन्होंने बताया कि आज हमने इसी कड़ी में मलोया स्कूल में चंडीगढ़ वन विभाग के सहयोग से काफी किस्मों के 100 से अधिक पौधें रोपें। इसके इलावा आज हमनें परिवार सहित सेक्टर 24 में भी पौधारोपण किया, साथ ही उन पेड़ो को स्थानीय पार्षद सौरभ जोशी के माध्यम से ट्री गार्ड उपलब्ध करवाया गया।
इस पौधारोपण कार्यक्रम में चंडीगढ़ फॉरेस्ट विभाग के उप संरक्षक डॉ० अब्दुल कयूम, मलोया आरसी-1 स्कूल की प्रिंसिपल मंजीत कौर गिल, मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन चंडीगढ़ के संस्थापक कुलदीप मेहरा, डीएसपी विजिलेंस दीपक यादव, मलोया स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों सहित स्कूल की एनएसएस यूनिट ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वहीं अन्य पौधारोपण कार्यक्रम में दिष्टि मेहरा, सरिता मेहरा, दरयाल सिंह, रतनी देवी, फ्रीलांस आर्टिस्ट प्रदीप मेहरा, पूजा, हिमांश मेहरा, यशवी मेहरा, हैप्पी बीट्स उर्फ अंकुश, मुस्कान, सोमराज सहित मन्नत उपस्थित रहे।