तारा उपाध्यक्ष, दिल्ली : नैनीताल सांसद अजय भट्ट मोदी मंत्रिमंडल में होंगे शामिल आज शाम राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए नैनीताल सांसद अजय भट्ट को पीएमओ से बुलावा आया है अजय भट्ट के करीबी सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया की अजय भट्ट को मंत्री पद की शपथ के लिए पीएमओ से फोन आ चुका है और वह इस वक्त प्रधानमंत्री के आवास में मौजूद है हम आपको बता दें की आज सुबह सांसद अजय भट्ट को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष का फोन आया था की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आपसे मिलना चाहते हैं
जिसके बाद अजय भट्ट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी नड्डा से मुलाकात की और उसके फौरन बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवास चले गए जहां पर मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सांसदों को चाय पर बुलाया गया है आने वाले समय में उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में उत्तराखंड को भी मोदी मंत्रिमंडल में इसी वजह से जगह मिलने जा रही है नैनीताल सांसद अजय भट्ट सांसद बनने के बाद अपने क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं
हर गरीब और मजलूम की समस्याओं को उन्होंने बारीकी से सुना है साथ ही संसदीय क्षेत्र की ज्वलंत मुद्दे को उन्होंने संसद के अंदर उठाने का काम किया है अपनी सरलता और सहजता के लिए जाने जाने वाले सांसद अजय भट्ट ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल जीत लिया है और उनको मोदी मंत्रिमंडल में फुल फ्लैश कैबिनेट मंत्री के पद की शपथ दिलाई जाएगी वही अजय भट्ट के मंत्रिमंडल में शामिल होने से भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।