अधर्म पर धर्म की विजय के पर्व विजयदशमी पर Towards better India द्वारा अनहद 2020 के मुख्य अतिथि का पोस्टर रिलीज किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवाओं के प्रेरणा पद्मश्री कैलाश खेर होंगे।
हर वर्ष राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख के जन्म जयंती शरद पूर्णिमा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाता है इस वर्ष कोरोना के कारण 30 अक्टूबर को सायं 6:00 से 8:00 तक ऑनलाइन सांस्कृतिक संध्या अनहद 2020 का आयोजनT कराया जा रहा है। यह कार्यक्रम Towards better India द्वारा किया जा रहा है। इसमें गायन वादन नृत्य की प्रस्तुतियों द्वारा श्रद्धेय नानाजी देशमुख को देश विदेश से श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे ।
नाना जी हमेशा कहा करते थे की जब महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तभी पूरा परिवार सुशिक्षित होगा और सुशिक्षित परिवार से सुसभ्य समाज का निर्माण होगा। इस सोच पर कार्य करते हुए, डॉ भरत पाठक जी ने शनिवार को दुर्गाष्टमी एवं नवरात्रि के शुभकामनाओं के साथ नव दुर्गा के अवसर पर नौ महिला कलाकारों का परिचय कराते हुए आयोजन समिति ने पोस्टर रिलीज किया था। इन सुप्रसिद्ध महिला कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं जो 30 अक्टूबर को कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने जा रही हैं। अथिरा, केरल , वैष्णवी भोपाल, शिखा सोनी ग्वालियर , राधिका शर्मा राजस्थान, तृप्ति बेहरे ग्वालियर, संध्या बापट, सितार वादन, लक्ष्मी चिरुकुला, हैदराबाद, डॉ मौसमी गुप्ता, शिंजिनी गुप्ता सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश, सुहासिनी राजू फिल्म अभिनेत्री तमिलनाडु।
डॉ नंदिता पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन और नाना जी के विचारों को सभी तक पहुंचाने हेतु समिति का गठन किया जिस है जिसमे देश भर से प्रबुद्धजनों को जोड़ा गया है। अनहद सांस्कृतिक संध्या के लिए देश भर से गायन, वादन नृत्य के लिए नाम आना प्रारंभ होगया है। इस भव्य कार्यक्रम में देश विदेश से हजारों लोग जुड़ेंगे। यह सोशल मीडिया के अनेकों माध्यमों द्वारा लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
इस कार्यक्रम से पहले, नाना जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए, द इंडिया पोस्ट एवं पंचायत शोध संस्थान द्वारा शाम 4:00 बजे एक तरंग गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसका विषय युगानुकूल सामाजिक पुनर्रचना के प्रणेता “राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख जी” एवं वक्ता प्रो शिवेंद्र कश्यप जी होंगे।
प्रोफेसर शिवेंद्र कश्यप जी एक जाने-माने शिक्षाविद है जो वर्तमान में पंतनगर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में डीन पद पर कार्यरत हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर बृजकिशोर कुठियाला जी, हरियाणा उच्च शिक्षा काउंसिल के चेयर पर्सन करेंगे। #अनहद
Link to Join Meeting :
https://panchnad.webex.com/panchnad/j.php?MTID=m792dac40ed8bfd3e9469c92009a2b2e7
Friday, Oct 30, 2020 4:00 pm | 1 hour | (UTC+05:30) Chennai, Kolkata, Mumbai, New Delhi
Meeting number: 170 113 3551
Password: 1234