चंडीगढ़, अगस्तः देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजाब के राज्यपाल और प्रशासक यू.टी. चंडीगढ़ श्री बनवारी लाल पुरोहित द्वारा पंजाब राजभवन में आयोजित औपचारिक ‘एट-होम’ समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों को पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान की अनुपस्थिति स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
‘एट होम’ समारोह में मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर, राज्यपाल ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि ‘एट होम’ समारोह के लिए विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों सहित मुख्यमंत्री को भी निमंत्रण दिया गया था और उन्हें निमंत्रण पत्र प्राप्त भी हुआ जिसकी पुष्टि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की गई थी।
मुख्यमंत्री ने ‘एट होम’ समारोह में शामिल नहीं होने का विकल्प चुना। उनका यह निर्णय उनकी अपनी समझ के अनुरूप है। राज्यपाल ने हल्के-फुल्के अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘हो सकता है कि मुख्यमंत्री जी ने इस समारोह में शामिल न होने का फैसला राजभवन के बाहर रखी गईं तोपों से डर के कारण लिया है। (यह टिप्पणी शायद जून महीने में विधानसभा में मुख्यमंत्री के भाषण के संदर्भ में है जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि लोगों को डराने के लिए राजभवन के बाहर तोपें लगाई गई हैं)
पंजाब राजभवन में आयोजित होने वाला ‘एट होम’ समारोह समाज के विभिन्न क्षेत्रों व वर्गों के गणमान्य लोगों के लिए एक साथ आने और आपसी संबंधों को मजबूत करने तथा एकता व सहयोग का जश्न मनाने का अवसर होता है।