वाराणसी : कोविड के संकट काल में बाबा विश्वनाथ मंदिर से सेवादार मरीजों को ऑक्सीजन, उनके घरों तक दवा, मेडिकल उपकरण पहुंचाने में लगे है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास कि तरफ से दान दाताओं से प्राप्त चढ़ावे से कोरोना संकट काल में मानव सेवा का काम किया जा रहा है. आज मंदिर ने मानव कल्याण के लिए अपना ख़जाना खोल दिया है
बहुत से धार्मिक संस्थान इस संकट की घड़ी में लोगों की सहायता कर रहे हैं कुछ देश विरोधी ताकते हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए दिन प्रतिदिन सोशल मीडिया पर जहर उगलती रहती हैं जबकि सच यह है अनेकों हिंदू धार्मिक संगठन इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े हैं देवाधिदेव महादेव के मंदिर ने काशी वासियों के जीवन रक्षा के लिए अपना ख़जाना ख़ोल दिया है इसे अधिकतर मीडिया वाले नहीं बताते उसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन यह सच है आज काशी बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) मंदिर इस संकट की घड़ी में लोगों की सहायता के लिए आगे आया है
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि विश्वनाथ मंदिर में आये चढ़ावे के पैसों को कोविड महामारी के समय कोरोना पीड़ितों के इलाज़ के लिए ख़र्च किया जा रहा है. दीनदयाल अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट में दान दाता के अलावा जो भी अतरिक्त खर्च आ रहा है वह खर्च भी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास वहन करेगा. इसके अलावा कोरोना में इस्तमाल होने वाली दवाओं की किट, होमी भाभा कैंसर अस्पताल में मेडिकल उपकरण व बीएचयू में संविदा पर 3 कर्मचारी भी मंदिर की ओर से भेजे गए हैं
कुछ लोग हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए अनेकों गलत मैसेज सोशल मीडिया में डाल रहे हैं जबकि वह बिल्कुल गलत है जो लोग भगवान के स्वरुप पर उनके अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं वह जानबूझकर हिंदुओं को बहलाने का कार्य करते हैं ताकि वह हिंदू धर्म से घृणा करने लगे जबकि सत्य है ऐसे संकट के समय में भगवान बिना जाति, धर्म, पंथ को देखे निस्वार्थ भाव से सिर्फ मानव की मदद करते हैं.मंदिर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘नर सेवा नारायण सेवा’ का मंत्र ही उस परमेश्वर के प्रति सच्ची भक्ति है.
आज कोविड-19 भारत में बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, अब तक भारत में कुल 2,06,65,148 लोगों को कोविड-19 हुआ है और उनमें से 1,69,51,731 (82.03%) ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, और अभी कुल 34,87,229 (16.87%) लोग उपचार करवा रहे हैं, पूरे भारत में अब तक 2,26,188 (1.09%) लोग कोविड-19 रन मारे जा चुके हैं अगर हम विश्व के उन्नत देशों से यह तुलना करें भारत की जनसंख्या के हिसाब से यह बहुत कम है,