चंडीगढ़, 12 मार्च। आजादी के अमृत महोत्सव में पीएम मोदी द्वारा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा होने की खुशी में हरियाणा भाजपा की पहल पर पार्टी कार्यकर्ताओं, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने 13 हजार से अधिक धन्यवादी पत्र उन्हें व पूर्व चेयरमैन हरपाल सिंह चीका, गुलाव सिंह मुनक व करतार कौर को आज चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय में सौंपे। इस दौरान विधायक एवं प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली, वेदपाल एडवोकेट व प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा भी उपस्थित रहे। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में सभी बलिदानियों की गौरवगाथा पब्लिक डोमेन में लाने के लिए दिन-रात जुटी हुई है।
धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के उन चारों बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा का देश भर स्वागत हुआ। हरियाणा भाजपा ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए पीएम को धन्यवादी पत्र भेजने का निर्णय लिया। खुशी की बात है भाजपा के साथ राष्ट्र हित के सोच रखने वाले सामाजिक व धार्मिक संगठन भी इस मुहिम में सहयोगी बने। प्रदेश भर से अनेंकोनेक बुद्धिजीवियों ने भी पीएम को धन्यवादी पत्र भेजे।
धनखड़ ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में यह साहिबजादों के साहस और न्याय स्थापना की उनकी कोशिश को उचित श्रद्धांजलि है। वीर बाल दिवस उसी दिन मनाया जाएगा जिस दिन साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी ने दीवार में जिंदा चुनवा दिए जाने के बाद शहीदी प्राप्त की थी। इन दो महान हस्तियों ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने के बजाय अपना सर्वोच्य बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि माता गुजरी जी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और चार साहिबजादों की बहादुरी व आदर्श अंनत काल तक देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने कभी अन्याय के आगे सिर नहीं झुकाया। उन्होंने समावेशी और सौहार्दपूर्ण विश्व की कल्पना की। यह समय की मांग है कि सभी बलिदानियों का गौरवशाली इतिहास पब्लिक डोमेन में आए।