नूंह में सोमवार को हिन्दुओं की तरफ से निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा के दौरान मुस्लिम समाज द्वारा पथराव और गोलीबारी की घटना घटी। इस दौरान ऐसा सामने आया कि दंगाइयों ने इसे मोनू मानेसर की वीडियो का प्रतिकार बताया है, परंतु यह गहराई में चिंतन करने पर सामने आता है कि यह दंगे वाकई एक वीडियो के प्रतिकार से बहुत अधिक है। इस नरसंहार की तैयारी एक-दो दिनों से नहीं बल्कि कई महीनों से चल रही है, जिससे इसका मामूली विडियो का प्रतिकार या एक छोटी घटना नहीं माना जा सकता है। एक कांग्रेस विधायक खुले आम विधान सभा में कहते है की यह घटना संवेदनशील और गंभीर समस्याओं को उजागर करती है।
1 कोंग्रेस विधायक मामन खान : इस घटनाक्रम में सबसे पहले कोंग्रेस विधायक मामन खान का विडियो सामने आता है जो सरेआम विधानसभा में कहता है “अगर मोनू मानेसर मेवात आगया तो इसकी प्याज़ सी फोड़ देंगे”।
बड़े हैंडल ने माहोल बिगाड़ने का प्रयास किया
# मोहम्मद जुबैर,
# First two videos of are of
1. Faridabad based cow viglante Bittu Bajrangi instigating violence and challenging Police in a facebook video 2 days back.
2. 3 days old video of Monu Manesar appealing to his supporters to attend the procession (he wasn’t allowed to attend the procession though)
3 & 4 : Videos of Bajrangdal ‘activists’ seen carrying guns, pelting stones, and threatning Aajtak Report not to take videos. #NuhClashes
ट्वीट : मोहम्मद जुबैर, फैक्ट चेक वाला
व्हट्सएप्प ग्रुप्स में भी भड़काऊ मेसेज चलते ही रहे
वीडियो : चैनल पर जुनैद विषय पर चर्चा का आयोजन
यू ट्यूबलर : रजा ग्राफी
पूरे देश को मणिपुर बनाने की शुरुआत• 2002 का मोदी मॉडल पूरे भारत में शुरू…
वीडियो : मणिपुर से शुरू कर मेवात तक की घटनाओं को गलत ढंग से प्रस्तुत करता ये
वीडियो : 1.10 घंटा का वीडियो
फेसबुक से आह्वान : इसके बाद यात्रा से पिछली ही रात को फेसबुक पर अन्य अन्य अकाउंट से मुस्लमानो को मेवात पहुचने की बात कही गयी और ज्यादा से ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो इसके लिए फेसबुक से आह्वान किया गया
फेसबुक पर एक दिन पहले ही आह्वान किया गया की ट्रक एक दिन मेवात से बाहर ना ले जा कर मेवात में जो भी गाड़िया आये उन्ही के उप्पर चढ़ा दी जाए:
नरसंहार से पिछली रात को ही सड़क पर सिलिंडर से घेराव कर सड़के बंद करी गयी थी
दंगाइयों ने हिन्दुओं पर फायरिंग करी।
• नूँह का बाजार बंद हो गया है। नूँह तिरंगा शहीदी पार्क के पास झगड़ा हुआ है।
• एक एसचओ के पेट में गोली मारी गई है।
• पथराव में अनेक पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।
• हालात को देखते हुए रेवाड़ी, पलवल और आसपास के दूसरे जिलों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स नूंह बुला ली गई है। हरियाणा पुलिस की 30 और अर्धसैनिक बलों की 20 टुकडियां तैनात की गई हैं.
• गुरुग्राम सोहना मे भी आगजनी की गई।
• पुलिस कर्मी और हिन्दू समाज के लोगो की गोली लगने से हुई मृत्यु।
• नूंह और मेवात क्षेत्र में इंटरनेट सेवा 2 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दी गई हैं.
• मेवात-नूंह इलाका गो तस्करी के विवाद में पहले से बेहद संवेदनशील रहा है.
• केंद्रीय सेना बलों ने हिन्दू समाज की महिलाओं बच्चों और कार्यकर्ताओं को कडी मशक्त के बाद मन्दिर से बाहर निकाला
नूंह में हालात नियंत्रण में
• नूंह में अर्धसैनिक बलों की 14 कंपनियां तैनात
• अब तक हिंसा में 6 लोगों की मौत
• 116 लोग गिरफ्तार 90 लोग हिरासत में, जो भी दोषी है उसको बख्शा नहीं जाएगा
• IRB की एक बटालियन नूंह में स्थाई तैनात रहेगी । बटालियन के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है, तब तक अस्थाई भवन की व्यवस्था
• 3 पलवल, 2 गुरूग्राम, फरीदाबाद में बटालियन तैनात
• सभी से शांति बनाए रखने की अपील
• नूंह जिले में गौ तस्करी बड़ी समस्या- मुख्यमंत्री
• एनफोर्समेंट के जरिए गौ रक्षा करेंगे पुलिस के 100 स्पेशल जवान
• मुस्लिम लोग भी गौ रक्षा में सामने आए
• दंगाइयों से नुकसान की वसूली की जाएगी
• किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी
• मोनू मानेसर कहां है इसकी सूचना नहीं है
• जानकारी मिलने पर राजस्थान पुलिस की मदद करेंगे
• सभी वीडियो और फुटेज की जांच जारी है
• नूंह के SP घटना से पहले ही छुट्टी पर थे
• जांच के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी
• अभी सभी बातों का खुलासा करना ठीक नहीं है
• हिंसा पर राजनीति करना ठीक नहीं है
• हम सभी के सुझाव लेकर काम करेंगे
• हर पहलू की सरकार जांच करेगी
• नूंह हिंसा की गंभीरता से जांच चल रही है
• पुलिस के सभी टॉप अफ़सर नूंह में बैठे हैं
• DGP और ADGP नूहू में है
हरियाणा सरकार ने नूंह के हालात को देखते हुये की कई बड़ी घोषणा –
• नूंह हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई करेंगे
• जिनका नुकसान हुआ है वह पोर्टल पर दर्ज कराएं
• डिप्टी कमिश्नर और एजेंसियों से भी नुकसान की जांच कराएंगे
• जल्द से जल्द नुकसान की भरपाई की जाएगी
• क्षति पूर्ति पोर्टल का दायरा बढ़ाया गया
• क्षतिपूर्ति पोर्टल से नुकसान की भरपाई होगी, नुकसान की भरपाई पोर्टल पर देवें, पीड़ित 18 अगस्त तक सभी नुकसान का ब्योरा दें
• चल संपत्ति के नुकसान पर 80 फ़ीसदी मुआवजा
• 5 लाख के तक के नुकसान पर 4 लाख मुआवजा
• अचल संपत्ति पर 25 लाख तक मुआवजा
• ग्रामीण इलाकों में मकानों के लिए ₹10 हज़ार
• कांवड़ियों की मौत पर ₹2 लाख का मुआवजा
• कावड़ यात्रा में 24 लोगों की मौत की जानकारी