कोविड रोधी मुफ्त टीकाकरण अभियान को और आगे बढ़ाते हुए 16 मार्च से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए ये जानकारी साझा की. इसके साथ ही 60 साल से अधिक आयु वर्ग के अब सभी लोग एहतियाती टीका लगवा सकेंगे.
कोरोनारोधी टीकाकरण कार्यक्रम के दायरे में अब 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चें भी शामिल होंगे. इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग अब बूस्टर डोज ले सकते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की. केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित. मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 -13 और 13 -14 आयुवर्ग के बच्चों का कोरोना रोधी टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे.’
देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 36,168 हैं. यह 675 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में 2,503 नये मामले सामने आये हैं, जो पिछले 680 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है.
इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से मौत के मामलों में मुआवजे के लिए झूठे दावों पर चिंता जताई है. कोर्ट ने कहा कि जब हमने मुआवजे का आदेश दिया था, तब कल्पना भी नहीं की थी कि इसके लिए झूठे दावे भी होंगे.
कोरोना संक्रमण के जन्मदाता देश चीन में कोविड-19 के अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन स्वरूप के मामले बढ़ते जा रहे हैं. नए मामलों में से सबसे अधिक मामले सुदूर उत्तरपूर्वी जिलिन प्रांत से सामने आए. ताजा COVID-19 के प्रकोप के बीच शंघाई में स्कूलों, पार्कों को बंद कर दिया गया और यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया है.
फ्रांस ने अपने अधिकांश कोविड प्रतिबंधों को हटा दिया है, जिसमें वैक्सीन पास और अनिवार्य मास्क पहनना शामिल है. अब बच्चों के लिए कक्षाओं में फेस मास्क अनिवार्य नहीं होगा और उन्हें दुकानों, सार्वजनिक सेवाओं और कार्यस्थलों पर पहनने की आवश्यकता को भी समाप्त कर दिया गया है.
कोविड-19 संक्रमणों की संख्या में गिरावट के बीच जपान में राजधानीर टोक्यो सहित 18 प्रान्तों में प्रतिबंधों मौजूदा स्थिति को हटाने पर विचार किया जा रहा है.