चंडीगढ़ :जिला मोहाली के गांव खिज्राबाद में प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर शान्ति बन, नदी पार खिज्राबाद कुराली, पंजाब में 3 जुलाई 2023 दिन सोमवार को गुरू पूर्णिमा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।
जानकारी देते हुए रवि राणा ने बताया कि सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर शान्ति बन, नदी पार खिज्राबाद कुराली पंजाब के पीठाधीश्वर महंत श्री कमल गिरी जी महाराज के शिष्यों ने आज मंदिर में पहुंचकर गुरु पूजा की और आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरु जी द्वारा शिष्यों को गुरू दक्षिणा भी दी गई , आज सुबह से ही भक्तों का मंदिर में गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाने के लिए मंदिर में आना शुरू हो गया था, मंदिर में आएं हुए भक्तों को सुबह चाय ब्रेड दिए गए और दोपहर में आए हुए भक्तों के लिए कढ़ी,चावल हलवा ,खीर का भंडारा शुरू किया गया, जो शाम 7 बजे तक चला ।