भारत की प्रतिष्ठित पंजाब विश्वविद्यालय के 69 वें दीक्षांत समारोह में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पंत ने माइक्रोबायोलोजी में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की. कोविड महामारी के चलते पिछले 2 वर्ष से दीक्षांत समारोह नहीं हो पाया था
डॉक्टर पंत ने बताया लगभग 6 साल तक चले उनके रीसर्च वर्क में में उन्होंने कई दंपतियों में होने वाले बाँझपन पर रीसर्च की जो एक विशेष मायक्रोऑर्गनिज़म के करण होता है एवं माइक्रोबियल प्रोटीन की क्लोनिंग, जीन सीक्वन्सिंग, जीन एक्स्प्रेशन पर आधारित उनके अनुसंधान को 3 अन्तराष्ट्रीय रीसर्च जरनल ने उच्च श्रेणी में प्रकाशित किया है। डॉक्टर नीरज पंत ने बताया अपनी रीसर्च में 4 वर्ष प्रयोग चूहों एवं ख़रगोश में किये गये जिनके आश्चर्यजनक निर्णायक परिणाम रहे। उन्होंने बताया उन्होंने अपने इस अनुशंधान कार्य को कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कोनफेरेंसेंस में भी प्रदर्शित किया है
मूल रूप से अल्मोडा जिले के छोटे से क्षेत्र दन्या के रहने वाले डॉक्टर नीरज की इस उपलब्धि पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने, बुद्धिजीवी वर्ग ने एवं समस्त क्षेत्र वसियों ने बधाई दी है