मोहाली : आर.के.विक्रमा शर्मा
स्थानीय गाँव मुल्लां पुर गरीबदास के समीपवर्ती गाँव नया गाँव कारोरां में इक पार्षद की कर को अगाय्त लोगों में अग्नि भेंट कर दिया!
निर्मला देवी ने थाना नया गाँव में पुलिस को रपट दर्ज करवाई है! रपट मुताबिक आल्टो कर नम्बर पी.बी.६५ के ७८१४ को किसी ने रात के वक्त आग लगा कर के जला दिया! पुलिस के मुताबिक रपट लिखने के बाद जांच की जा रही है पर अभी तक खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है!