आज श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 22 बी, चंडीगढ़ में श्रावण मास की हरियाली तीज का महोत्सव बड़ी श्रद्धा उमंग हर्षोल्लास से बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। भगवान बांके बिहारी को झूले में डाला हुआ था और समूह परिसर में जहां तक नजर जाये हरियाली ही हरियाली थी । झूले को बड़े अनुपम ढंग से सजाया गया था, प्रभु के छवि का निखार देखते ही बनता था किसी को यह अनुभव ही नहीं हो रहा था कि वह यह पवित्र त्यौहार का आनंद वृंदावन में प्रभु के साथ ले रहा है कि सेक्टर 22बी के मंदिर में।
संकीर्तन मंडलियों द्वारा भी प्रभु के नाम की ऐसी मधुर और अनुपम ध्वनि लगातार दोपहर 3:00 से 5:30 बजे तक ऐसी लगाई की समय प्रभु चरणों में कब और कैसे व्यतीत हो गया । कोई जान ही ना सका। सभी भक्तजन प्रभु प्रेम/ रस में इतने खोए कि उन्हें अपने तन की सुध भी ना रही।
सनातन धर्म मंदिर हर वर्ष प्रत्येक पर्व प्रभु कृपा से प्रभु के रंग में रंग कर मस्त होकर मनाता है । संकीर्तन के बाद मंदिर सभा की ओर से सभी भक्तजनों को अटूट खीर एवं पूडे का प्रसाद वितरित किया गया जोकि बहुत समय तक चला।
सभा की ओर से महामंत्री ने बतलाया कि श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में 13 अगस्त 2022 से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होगी जिसमें विशेष रूप से अमृत वर्षा करने के लिए भगवान श्री कृष्ण जी के नन्द गांव वृंदावन से परम भागवत्, परम श्रद्धेय श्री श्यामसुंदर जी गोस्वामी पधारेंगे। कथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी तक चलेगी कथा का समय दोपहर 3:00 से 5:30 बजे तक रहेगा और 20 अगस्त 2022 शनिवार को प्रभु प्रसाद विशाल भण्डारा होगा दोपहर 1:15 से हरि इच्छा तक ।