पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ सलिल कुमार जैन एवम् डी ए वी कालेज के असिस्टेंट प्रो. डॉ तेजिंदर कुमार ने भारत के उप राष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनखड़ जी को उप राष्ट्रपति बनने पर शुभकामनाएं दी। इस शिष्टाचार भेंट में डॉ जैन ने उपराष्ट्रपति से पंजाब के अल्पसंख्यक समाज की आपसी भाईचारे और जैन समाज के भारतीय संस्कृति में अमूल्य योगदान पर चर्चा हुई।
पंजाब के सरहिन्द में दीवान टोडर मल जैन की जहाज हवेली को हेरिटेज बनाने का प्रस्ताव महामहिम के सामने रखा ताकि नई पीढ़ी में श्रद्धा,समर्पण एवम सद्भावना के प्रति जागरूकता आए, आयोग सदस्य ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में भगवान महावीर चेयर स्थापित करने के लिए भी प्रस्ताव पत्र उपराष्ट्रपति को सौंपा ताकि महावीर का संदेश जन जन तक पहुंचे और अहिंसा का साम्राज्य स्थापित हो। उन्होंने ने महामहिम को चंडीगढ़ में संगोष्ठी के लिएआमन्त्रित किया। महामहिम ने सभी मुद्दों पर आश्वासन दिया। डॉ जैन और डॉ तेजिंदर ने आचार्य महाप्रज्ञ और भारत रत्न डा ए पी जे अब्दुल कलाम की पुस्तक सुखी परिवार समृद्ध राष्ट्र महामहिम को भेंट किया।