26 सितम्बर 2020 : आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय “कमलम” में किसान मोर्चा की बैठक किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दीदार की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर जी का किसानो के हित के लिए पारित किये तीन कृषि अध्यादेशों के लिए धन्यवाद किया। इस उपलक्ष्य में किसान मोर्चा सदस्यों ने जवार, बाजरा, मक्का, धान के गुच्छ और शाल प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद को देते हुए प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री का धन्यवाद किया l
दीदार सिंह जी ने कहा कि जो भाजपा सरकार ने किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है और और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संसद में 70 साल बाद देश के अन्नदाता ओं को बिचौलियों के चुंगल से मुक्ति दिलाने वाले बिल पास करवाए हैं। प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा यह अध्यादेश किसानों को अपनी अंतराजीय स्तर उपज निर्बन्धन रूप से बेचने के लिए अवसर प्रदान करेगा।
किसानों को अपनी फसल को बेचने के लिए ज्यादा ग्राहक मिलेंगे जिससे कि किसानो को अपनी फसल का ज्यादा मूल्य मिल सकेगा। किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष बलविंदर शर्मा ने तीनो अध्यादेशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शर्मा जी ने बताया कि इन किसान हित के बिलो में यह प्रावधान हैं कि कोई भी व्यापारी या कंपनी किसान के साथ MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के नीचे कॉन्ट्रैक्ट नहीं कर पाएंगे और मार्किट कमिटीयां जैसे हैं वैसे ही रहेंगी और कोई भी व्यापारी या कंपनी किसानो जमीन की इस बिल के तहत खरीद फरोक्त नहीं कर सकेगी।
उन्होंने कहा कि किसान खरीदार से सीधे जुड़ सकेंगे जिससे बिचौलिया को मिलने वाले लाभ के बजाए किसानों को उनके उत्पाद की पूरी कीमत मिल सके।
किसी भी विवाद की स्थिति में उनका निपटारा 30 दिवस से स्थानीय स्तर पर करने की व्यवस्था की गई।यह विधायक किसान को 3 दिन में भुगतान की गारंटी देता है।
किसान मोर्चा के कार्यक्रम में अवतार सिंह , धरमिंदर सिंह , रुपिंदर सिंह राणा , सतिंदर सिंह , सरबजीत सिंह दलबीर सिंह , बलविंदर सिंह राजांवाल , मनदीप सिंह पलसोरा, बलजीत सिद्धू , दलबीर सिंह सोमा , बलबीर सिंह दरिया , धरमिंदर सिंह कहजेरी, संदीप सिंह , गोपाल , अनिल कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे । इन सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर जी का तहे दिल से