चंडीगढ़, मनोज शर्मा : आज चंडीगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला-4 के अध्यक्ष शशांक भट्ट के नेतृत्व में युवाओं का दल चंडीगढ़ डीसी मंदीप बराड़ को पत्र देने के लिए गया!शशांक भट्ट ने कहा कि हर वर्ष हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर लगे पटाखे जलाए और बेचे जाते हैं! देवी देवताओं की तस्वीरें पैरों के नीचे आती है! इसे हम हिंदुओं की भावनाएं आहत होती है!
हर वर्ष हम यह निवेदन करते हैं परंतु उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है!डीसी साहब से हमारा निवेदन है कि वह देवी देवता की तस्वीर लगे पटाखों को बेचने की इजाजत ना दें । अगर डीसी चंडीगढ़ की तरफ से इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो हम अपने सामाजिक स्तर पर इस पर आंदोलन करेंगे! रवि ने कहा हिंदुओं की भावनाएं कोई खिलौना नहीं है कि जो चाहे उसे खेल कर चला जाए! अब समय आ गया है कि जब हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाले लोगों के ऊपर हम एक होकर आंदोलन करें।
#laxmiBomb