चंडीगढ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम राष्ट्रीय कला मंच की ओर से रविवार को हरियाणा दिवस के अवसर पर लाॅ भवन सेक्टर 37 में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद की टीम द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए किए । कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि हरियाणा के शिक्षा, कला एंव सांस्कृति मामलों के मंत्री कंवर पाल गुज्जर शामिल हुए तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन ने । कार्यक्रम में हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरपर्सन दंगल गर्ल बबीता फौगाट व अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।।
कार्यक्रम को शिक्षा मंत्री कंवर पार गुज्जर ने कहा कि जब हरियाणा बना तो यह विकास के मामले में बहुत पिछड़ा था लेकिन यहां के मेहनतकश लोगों ने हरियाणा को अपने पसीने से सींचा और हरियाणा को खुशहाल बनाया। आज हरियाणा किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। उसने खेल, शिक्षा , कला हर क्षेत्र में अपना झंडा बुलंद किया है। आज हरियाणा की तरफ हर प्रदेश की नजर रहती है। हरियाणा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल ने कहा कि आज हरियाणा ने हर क्षेत्र में बुंलदियों को छू रहा है । परिषद के कार्यकरता भी इसमें निरंतर अटना योगदान दे रहे है। इस अवसर पर बबीता फौगाट ने कहा की हरियाणा ने आज हरियाणा ने खेलों में जो देश का नाम रोशन किया है उसे इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा ँ उन्होंने कहा कि आज लडकियां भी लडकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में काम कर रही है। एडवोकेट जनरल बलदेव महाजन ने कहा कि आज आज हरियाणा ने प्रगति के जो सोपान चढें है उसका पूरा श्रेय यहां कि कमेरी जनता को जाता है। हरियाणा कला परिषद की टीम ने हरियाणवी कला की शानदार प्रस्तुतियों से बेहतरीन बना दिया।