भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य संजय टंडन को बिहार चुनाव के दौरान 28 अक्टूबर को पटना में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा का संयोजक बनाया गया है। संजय टंडन आज दोपहर चंडीगढ़ से पटना के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है की बिहार चुनाव को पार्टी बहुत ही गंभीरता से ले रही है और ऐसा माना जा रहा है कि बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पुनः सरकार बनाने जा रही है।
संजय टंडन इससे पूर्व भी चंडीगढ़ के अध्यक्ष रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चंडीगढ़ के अलावा हिमाचल में भी चुनाव के दौरान जनसभाओं का दायित्व संभाल चुके हैं जो बहुत सफल रहीं। इसके अतिरिक्त पंजाब, हरियाणा तथा दिल्ली में हुए चुनावों में जिला स्तर पर चुनाव व्यवस्था एवं प्रचार का कार्य देखते रहे हैं। जनसभा संयोजक के नाते उनका दायित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जहाज के उतरने के स्थान से लेकर जनसभा स्थल पर उनके रहने तक की सभी व्यवस्थाओं का प्रबंधन करना है।