चंडीगढ़ : विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ महानगर के गौरक्षा प्रमुख जतिंदर दलाल ने कहा की गौमाता के वंश के साथ ऐसा कायरतापूर्ण कार्य करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा । हिंदू धर्म में गौ को माँता का स्थान प्राप्त है, जैसी हमारी अपनी माँ वैसी ही गौमाता हमारी माँ है, ये सभी हिन्दुओं के लिए पूजनीय है और आज दिनांक16/12/20 दिन शनिवार को ढोलकी कलोनी मोली जागरां में अज्ञात लोगो द्वारा एक गौवंश का शीश काट कर फेंक दिया गया था जो के बहुत ही दुखद और असहनीय है, ये कायरता पूर्ण कार्य करके कुछ असमाजिक तत्व आपसी दंगे बड़काना चाहते है, जो के हमें कतेहि बर्दास्त नहीं ।
विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ महानगर के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा ने कहा की जिन व्यक्तियों द्वारा इस घटना को इंजाम दिया गया है को बिलुकल नहीं बख्शेंगे जाएंगे । इस के लिए हमें चाहें कुछ भी करना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे । सारी जानकारी हमने SHO मोली जागरां को एक लिखित शिकायत में दी है और उन्होंने तुरंत आदेश दिए और इस केस से संबंधित व्यक्तियों को पकडने के लिऐ टीम बनाई और हमें अपराधियों को जल्द ही पकड़ने के बारे कहा ताकि फिर कोई दोबारा ऐसी घटना को ना कर सके ।
चंडीगढ़ गौरक्षा विभाग प्रमुख जतिंदर दलाल के द्वारा ये सारी जानकारी दी गई और उन्होंने ये भी कहा की अगर अपराधियों को जल्द ही नहीं पकड़ा जाता तो विहिप का गौरक्षा विभाग चुप नहीं बैठेगा अपनी पूरी ताक़त के साथ रोष पर्द्शन करते हुऐ धरना, और जरुरत पड़ी तो सभी हिंदू संघठनो को अपने साथ ले कर एक दिन का चंडीगढ़ बंद करने से भी गरेज नहीं करेगा ।
मनोज शर्मा ने बताया की विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और मंत्री सुरेश राणा जी से विचार-विमर्श करके ही इस कंप्लेंट को दिया गया है ।
इस मौके पर जतिंदर दलाल , राकेश चौधरी, मनोज शर्मा, इंदरजीत उर्फ़ सनी भारतीय गौरक्षा आंदोलन समिती मनीमाजरा के अध्य्क्ष, विशाल परवल, आकाश परवल, जस्सी सहित अन्य हिंदू संघठनो के लोग मौजूद थे ।