चंडीगढ़ : चलो गांव की ओर अभियान को सफल बनाने के लिए कोआपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से किसानों के हित के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार, SAHAKR भारती पंजाब का प्रतिनिधिमंडल माननीय नितिन गडकरी जी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को शिष्टमंडल मिला ज्ञापन सौंपा गया शंकर दत्त तिवारी जी उत्तर क्षेत्रीय संगठन प्रमुख, बलराम दास बावा जी प्रधान पंजाब, अजमेर सिंह भागपुर दुग्ध डेरी प्रकोष्ठ प्रमुख पंजाब, के साथ किसानों के हित केलिए पंजाब में नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया जो रोड़ बना रहीं हैं हाईवे अथॉरिटी भारत सरकार पैसा राज्य सरकार को देती राज्य सरकार जिला प्रशासन को देता है जिला प्रशासन (Competent Authority Land Acquisition)अपनी मर्जी से एक ही तरह की जमीन के अलग-अलग रेट से किसानों को पैसे देती है सहकार भारती ने केन्द्रीय मंत्री जी को बताया कि पंजाब में लैंड मुआवजा माफिया सक्रिय हैं पिछले दिनों पंजाब में कुछ लोगों ने खाली जमीन में फलों का बाग दिखाकर करोड़ों रुपए लिए साथ के किसानों को कम रूपया दिया गया, कुछ डी आर ओ (जिला माल अफसर) के सहयोग से कम रेट Award कराते हैं फिर लैंड मुआवजा माफिया सक्रिय हो जाता है वह फिर किसानों के हित से खिलवाड़ कर्ता है फिर अलग – अलग रेट लगते हैं।
जब साधारण किसान को कम रेट मिलता है वह प्रशासन के पास जाता है तो वह किसान को कहते हैं कि आप आर्बिट्रेशन में प्रार्थना लगाएं, सहकार भारती पंजाब के कार्यकर्ता सहकारिता के साथ- साथ किसानों के हितों के साथ हो रहे अन्याय का पर्दाफाश करेंगे और संघर्ष को तेज करेंगे।