संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह मेहता ने संत शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं चंडीगढ़ के प्रभारी कुलदीप मेहरा से विचार विमर्श कर हरियाणा सिविल सचिवालय में प्राइवेट सेक्रेटरी श्री रमेश कुमार को संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ चंडीगढ़ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया। वहीँ दो अन्य पदधिकारियों श्री किशन दास को प्रदेश उपाध्यक्ष और जगतपाल को प्रदेश सचिव लगाया ताकि महापीठ को अधिक सक्रिय बनाया जा सकें। वहीं इस धार्मिक संगठन से जुड़ने पर महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप मेहरा ने महापीठ के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री सूरजभान कटारिया को पदाधिकारियों के बारे में जानकारी साँझा की। गौरतलब है कि 21 फरवरी को विज्ञान भवन दिल्ली में संत शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ का चौथा राष्ट्रीय अधिवेशन होगा जहाँ महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी अधिवेशन को संबोधित करेंगें जहाँ देश विदेशों से रविदासी जाटव समाज के प्रतिनिधि, साधू-संत, महात्मा एवं डेरा प्रमुख शामिल होंगे।