चंडीगढ़ । आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र चंडीगढ़ के सदस्यों ने श्री राम जन्म भूमि के ऊपर भव्य मंदिर के निर्माण हेतु शोभायात्रा निकाली ।जानकारी देते हुए ऋषि राज ने बताया की यह शौभायात्रा मलोया कॉलोनी हनुमान मंदिर (नजदीक गोगामेडी ) से शुरू होकर मलोया कॉलोनी से मलोया गांव में होते हुए भगवान वाल्मीकि मंदिर में समापन हुई | इस शोभा यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था क्योंकि जो 15 जनवरी 2021 से जनसंपर्क शुरू हो चुका है वह 27 फरवरी 2021 तक चलेगा , जिसमें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य सभी घरों, सभी मार्केटओं सभी पूजा के स्थलों और सभी वर्ग के लोगों से संपर्क करेंगे, और लोगों से अयोध्या में भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए आग्रह करेंगे कि इस पुण्य कार्य में आप सभी की राशि का कुछ अंश मंदिर निर्माण में लगे ,ताकि हम सभी गर्व से कह सकें कि श्री राम लला जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए हमने भी योगदान दिया है |
यह केवल मंदिर निर्माण का कार्य नहीं अपितु राष्ट्र निर्माण का कार्य है| इस शोभायात्रा में ऋषि राज, पंडित बलराम , सरवन मिश्रा , राहुल द्विवेदी , हरिशंकर मिश्रा , नरेंद्र शर्मा , राजू फूल सिंह , उदय राज यादव , विजय राणा , संजय बिहारी , राकेश मिश्रा , देव शरण शास्त्री , पंडित मिथलेश , पंडित दरोगा , वीरू , पंडित ननकू , पंडित नरेन्द्र , स्वामी जी , अरविंद तथा सभी स्वयंसेवकों मौजूद थे। नारी शक्ति से आरती शर्मा , आशा जिंदल , शिव कुमारी ,रेखा ,सुमन ,प्रेमलता ,कुसुम ,पूजा , नीतू सम्मिलित हुएं । चंडीगढ़ के महापौर रवि कांत शर्मा , डिप्टी मेयर श्रीमती फरमिला तथा मलोया के एरिया काउंसलर राजेश कुमार मुख्य तौर पर उपस्थित थे।