चंडीगढ़, मनोज शर्मा : दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगे के हुए अपमान से आहात मनीमाजरा निवासियों ने रोष मार्च निकाला । लोगों ने हाथों में तिरंगे लिए हुए थे और नारे लगा रहे थे तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान , भारत माता की जय के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे। रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
मनोज शर्मा ने बताया की बजरंग गुप्ता की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा मनीमाजरा के समाधि गेट से शुरू होकर सराफा बाजार , मेन बाजार , खोखा मार्केट, ओल्ड रोपड़ रोड , मोरी गेट से होते हुए मनीमाजरा के हाउसिंग बोर्ड पर संपन्न हुई ।
मनोज शर्मा ने बताया की इस मौके पर बजरंग गुप्ता, सुशील जैन, गणेश दत्त पाण्डेय , सुरेन्द्र सिंगला , गीता चौहान ने अपने-अपने विचार रखे । तिरंगा यात्रा में बजरंग गुप्ता , राजेंद्र ,चंचल , मनोज शर्मा, सुशील जैन , अंकित अरोरा , रविकांत , राजु , शिवानंद , नंद किशोर , रजिंद्र कुमार, सुमन , गीता शर्मा ,रणजीत , प्रदीप , लाल सिंह , रोहित , डॉ संजय शर्मा , गौतम , अजय कांसल , केशव आदि उपस्थित रहे l