प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक अविनाश शास्त्री वेबसाइट का नईदिल्ली लोकार्पण हुआ जिसमें गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भरत पाठक एवं स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एंबेसडर नंदिता पाठक तथा लक्ष्य सोसाइटी के संस्थापक सुमंत शेखर ने वेबसाइट का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ भरत पाठक ने कहा कि भारत के प्राचीन ज्ञान को नई तकनीक के साथ जोड़ने का यह अनूठा प्रयास है आज हमारा देश दुनिया में विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है और हम नई तकनीकों के सहायता से अपने भारत के प्राचीन धर्म शास्त्रों को पूरी दुनिया तक पहुंचा रहे हैं योग अध्यात्म ज्योतिष धर्म शास्त्र कर्मकांड आदि विषयों को नए वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने की आवश्यकता है भारत की नई शिक्षा नीति भारत के परंपरागत शिक्षा शोध को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है जिसका परिणाम आगे आने वाले समय में दिखेगा और नई शिक्षा नीति के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए अविनाश शास्त्री जी का यह वेबसाइट मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर नंदिता पाठक ने कहा कि ज्योतिष के प्राचीन ग्रंथों में कई ऐसे विषयों का ज्ञान छिपा हुआ है जहां आज तक हमारा आधुनिक विज्ञान नहीं पहुंचा है और हम इसे आज तक आडंबर या अंधविश्वास के तौर पर जानते थे लेकिन खगोलीय घटनाओं की जानकारी आकाशीय पिंडों सूर्य एवं चंद्रमा जैसे ग्रहों की गति इन विषयों का सम्यक वर्णन हमारे ज्योतिष के प्राचीन ग्रंथों में है जिसे आधुनिक सरल भाषा में पहुंचाने की आम लोगों तक आवश्यकता है इस कार्य के लिए ज्योतिष पर आधारित दिव्य दृष्टि वेबसाइट बहुत ही कारगर साबित होगा क्योंकि ज्योतिष्य एक विश्वास है ।
वेबसाइट लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर लक्ष्य सोसाइटी के संस्थापक सुमंत शेखर ले अपने शुभकामना व्यक्त करते हुए आचार्य अविनाश शास्त्री के वेबसाइट निर्माण की सराहना करते हुए कहा कि आज प्रत्येक मनुष्य इंटरनेट से जुड़ा हुआ है और किसी भी बात की प्रमाणिकता के लिए हम गूगल पर आधारित हैं हमें प्रमाण के लिए अपने प्राचीन ऐतिहासिक धर्मशास्त्र एवं धर्म ग्रंथों को पढ़ना एवं समझना चाहिए।
वेबसाइट निर्माण कार्य करने वाले आदर्श एवं साक्षी कुमारी का आचार्य अविनाश शास्त्री ने विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। डॉक्टर पाठक ने आचार्य जी का शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया एवं शुभकामनाएँ दिए ।