तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी का नारा लगाने वाले आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस को दी शांडिल्य ने इंडिया गेट पर जाकर श्रद्धाजंलि, मोदी सच्चे भारत माँ के सपूत, भारत रत्न से भी बड़े सम्मान के हकदार हैं मोदी
अंबाला : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा लगाने वाले आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धाजंलि देने के लिए कर्तव्य पथ इंडिया गेट पर गए और बोस की उस प्रतिमा के आगे नतमस्तक हुए जिस प्रतिमा का अनावरण गत दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस मौके पर उनके साथ दिल्ली के एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गौड़,हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष कुलवंत सिंह मानकपुर, राष्ट्रीय महासचिव कमल अग्रवाल, संजीव सेठ, मदन भारद्वाज भी मौजूद थे।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इंडिया गेट जिसका सम्मान पूरे विश्व में है उस इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा मोदी ने लगाई और 1947 के बाद किसी ने सुभाष चंद्र बोस को इतनी बड़ी श्रद्धाजंलि किसी प्रधानमंत्री ने नही दी । मोदी प्रधानमंत्री नही बल्कि भारत माँ के सच्चे सपूत हैं और शहीदों की सोच पर पहरा देकर देश की युवा पीढ़ी को भी एहसास करवा रहे कि सुभाष चंद्र बोस की राष्ट्र की आजादी में क्या कुर्बानी है। शांडिल्य ने कहा मोदी ने इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस जिन्होंने अंग्रजी हुकूमत के खिलाफ फ़ौज तैयार कर दी थी उनकी प्रतिमा राष्ट्र के 132 करोड़ लोगों को समर्पित की निश्चित तौर पर मोदी का यह कदम देश की एकता अखंडता के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमो ने कहा कि मोदी की देश के शहीदों के प्रति सोच पर उन्हें भारत रत्न से भी बड़ा कोई सम्मान देना चाहिए । उन्होंने कहा कि मोदी इस देश को सोने की चिड़िया बना कर दम लेंगे ।शांडिल्य ने कहा जल्द ही उनका संगठन मोदी को मिलकर उन्हें सम्मान सुभाष चंद्र बोस सम्मान अवार्ड देंगें । वहीं शांडिल्य ने 26 हजार घंटे दिन रात एक कर बोस की प्रतिमा बनाने वाले मजदूरों को भी सलाम किया