एसवाईएल के हरियाणा के हिस्से का 19 लाख एकड़ फीट पानी देकर पंजाब सरकार को बड़ा दिल दिखाना चाहिए। पंजाब के किसान भाई हरियाणा के किसानों को अगर सही में अपना छोटा भाई मानते हैं तो यह सही मौका है कि पंजाब के किसान आगे बढक़र बड़े भाई का दिल दिखाते हुए एसवाईएल नहर मे पांच कस्सी मारकर खुदाई शुरू कर दें। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने झज्जर में किसानों व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एसवाईएल के पानी को लेकर पं.श्रीराम शर्मा पार्क में सांकेतिक उपवास में भागीदारी करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रदेश भर में हरियाणा के किसान और भाजपा कार्यकर्ता मिलकर सत्याग्रह के माध्यम से यही आग्रह कर रहे हैं कि पंजाब सरकार और पंजाब के किसान भाई अपना बड़ा दिल दिखाएं और एसवाईएल से हरियाणा के हिस्से का पानी दें ताकि हम भी अपने खेतों, जीवों व पशुओं की प्यास बुझा सकें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एसवाईएल का पानी आज हरियाणा के किसानों की सबसे बड़ी जरूरत है। साढ़े चार दशक पहले पंजाब दरियादिली दिखाते हुए हमारे हिस्से का पानी दे देता तो आज सिंचाई के लिए पानी की कमी नहींं
होती। पानी न मिलने की वजह से हरियाणा का ज्यादातर हिस्सा डार्क जोन बन गया है। हरियाणा का प्रत्येक नागरिक अपने हक का एसवाईएल का पानी मांग रहा है। अगर इस जायज मांग पर कोई सवाल खड़ा करता है, वह व्यक्ति हरियाणा और हरियाणा के किसानों का हितैषी नहीं हो सकता। यह किसी दल या व्यक्ति का मुद्दा नहीं, सभी हरियाणावासियों का मुद्दा है इसलिए पूरे प्रदेश में
आज सत्याग्रह करते हुए भाजपा ने पंजाब के किसानों से बड़े भाईयों से आशीर्वाद मांगा है, आग्रह किया है कि बड़े मन के साथ हमारे हिस्से का पानी दें।
संबोधन उपरांत पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि आज किसान हितैषी सरकार है। पंजाब के किसान भाई अपनी मांगों को लेकर आए हैं। केंद्र सरकार ने उनकी बात खुले मन सुनी है और मानी भी है। केंद्र
सरकार ने एमएसपी पर लिखित में देने की बात मान ली है। किसान भाईयों की सभी मांगों को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना गया और पूरा किया गया है। किसान आंदोलन की सभी मांगे माने जाने पर अब किसान भाईयों को भी अपना आंदोलन वापस ले लेना चाहिए। सरकार किसान हितैषी सोच का परिचय देते हुए आगे बढक़र यह आश्वासन भी दिया है कि भविष्य में भी कोई बात किसान भाई लेकर आएंगे तो, पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी बात सुनी जाएगी और मानी जाएगी। मोदी सरकार के लिए अन्नदाता का हित ही सर्वोपरि है।
एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि भाजपा सरकारों ने अंबानी-अडानी को एक एकड़ जमीन भी नहीं दी। जनता समझदार है और जानती है कि हरियाणा में किस कांग्रेसी नेता ने अंबानी को हजारों एकड़ जमीन कोडिय़ों के भाव दी। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा फसल लागत मूल्य का डेढ़ गुणा मूल्य देने की अपनी रिपोर्ट अपनी ही सरकार में लागू नहींं करवा सके। उन्होंने कहा कि अंबानी को हजारों एकड़ जमीन कोडिय़ों के भाव देने वाले और किसानों को फसल खराबे का अढ़ाई रूपये का चैक देने वाले अब किसान हितैषी होने का राजनीतिक ढोंग रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान हितैषी सोच को आगे बढ़ाते समय और एसवाईएल से अपने हक का पानी लेने की मुहिम में राजनीति नहींं होनी चाहिए। ओच्छी राजनीति की वजह से ही कांग्रेस पिछले साढ़े चार दशक से हरियाणा के किसानों को एसवाईएल का पानी नहीं दिला सकी। हमारी सरकार ने एसवाईएल का मुद्ïदा काफी हद तक सुलझा दिया है इसलिए पंजाब से यहां पंहुचे किसान भाईयों से आग्रह करते हैं कि आपकी सभी बात केंद्र सरकार ने मान ली है आप भी बड़ा दिल दिखाते हुए हरियाणा के किसानों को एसवाईएल से हरियाणा के किसानों के हिस्से का पानी दे दें।
सांकेतिक उपवास में सांसद डॉ अरविंद शर्मा, पूर्व विधायक नरेश कौशिक,जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, डॉ राकेश कुमार, नीना राठी, आनंद सागर, अश्विनी शर्मा, पूर्व मंत्री कांता देवी,मनीष बंसल , विकास जाखड़ , नवीन बंटी, पवन छिल्लर, अशोक राठी, विकास बाल्मीकी सहित जिला भर से किसान,पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।