अयोध्या,19दिसंबर।अशफाकउल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान की तरफ से अमर शहीद अशफाकउल्ला खां के शहीद दिवस पर अपूर्व जोशी, डा.नुसरत मेहदी तथा सै आबिद हुसैन को प्रतिष्ठित माटी रतन सम्मान प्रदान किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि डा.भरत पाठक एवं विशिष्ट अतिथि डा.नंदिता पाठक ने सम्मान प्रदान किया।समारोह की अध्यक्षता मेयर ऋषिकेश उपाध्याय संचालन शोभा अक्षर तथा देशदीपक मिश्र ने किया।
शहादत दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गंगा विचार मंच जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अध्यक्ष डा.भरत पाठक ने कहा कि क्रांतिकारियों की विरासत को संजोना बहुत सराहनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि माटी रतन सम्मान के25वे वर्ष को सरकार की सहायता से भव्य तरीक़े से मनाया जाएगा।श्री पाठक ने कहा की क्रांतिकारियों के इतिहास को केंद्रीय तथा प्रांतीय स्तर पर पाठ्यक्रम में शामिल कराने का प्रयास किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एंबेसडर डा. नंदिता पाठक ने कहा कि देश की आजादी बलिदानों से मिली है।वर्तमान पीढ़ी को इसे सुरक्षित तथा समृद्ध बनाना है।संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष मे देश को समीक्षा करनी होगी कि देश को क्रांतिकारी विरासत के मुताबिक कहाँ तक कामयाबी मिली है।
उन्होंने कहा कि क्रांतिकारियों के परिवार को आजाद भारत मे जिल्लत और किल्लत में गुजर बसर करनें को मजबूर होना पड़ा।तत्कालीन सरकारों ने उनकी उपेक्षा किया।बिश्मिल, आजाद मणीन्द्र नाथ, रोशन सिंह के परिवार गरीबी और अपमान झेलने को मजबूर हुए।उनके साथ देश ने सम्माजनक व्यवहार नहीं किया।श्री पाण्डेय ने फैजाबाद का नाम बदलने पर चुटकी लेते हुए कहा कि क्या अशफाक के शेर, तंग आकर हम भी उनके जुल्म औ बेदाद से,चल दिए सू ए अदम में फैजाबाद की जगह अयोध्या लिखा जाएगा।
समारोह मे तीन तीन छात्रों को शांति सिंह स्मृति, गीता पाण्डेय स्मृति तथा डा.शैलेश पाण्डेय स्मृति छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई।इसमें इमामुद्दीन, अर्जुन पाण्डेय, अंकिता वर्मा, सहित छै अन्य छात्र शामिल है।समारोह में संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी, जसवीर सिंह सेठी, हमीदा अजी़ज, विश्व प्रताप सिंह अंशू अब्दुल रहमान भोलू, विकास सोनकर, नीशू, रमाशंकर गुप्ता पिल्लू, कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह, शीतला पाठक,, उग्रसेन मिश्रा, भाजपा विकास सिंह, सुनील शास्त्री, विवेक पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, लड्डू लाल यादव ,अंकित पाण्डेय सहित अनेकों गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
कार्यक्रम के स्वागत समिति के अध्यक्ष मणीन्द्र शुक्ला मन्नू ने समारोह के अतिथियों का शाल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।उन्होंने सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया।संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी ने समारोह समापन की घोषणा किया