आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर इंटर कॉलेज बालावाला देहरादून के विद्यालय परिसर मे आयोजित कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप मे प्रतिष्ठित समाजसेवी व करोना योद्धा के रूप मे प्रसिद्ध श्री खेमराज उनियाल (राज ) द्वारा मेधावी छात्र- छात्राओ को सम्मानित किया गया और वृक्षा रोपण भी किया गया ।
इस अवसर पर इंटर कॉलेज बालावाला देहरादून के प्रधानाचार्य श्री बिजलवाण जी व समाज सेवी श्री प्रशान्त खरोला ,श्री संजय सिंधवाल आदि गणमान्य उपस्थित हुए ।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईएएमबीएसएस के राष्ट्रीय युवा संयोजक श्री अनिरुद्ध उनियाल ने देश को शुभकामनाऐ दी और राष्ट्रीय सुरक्षा व स्वास्थ्य उन्नति के साथ मिलकर एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण मे भागीदारी देने का आवाह्न किया ।
साथ ही नयी शिक्षा नीति भारतीय शिक्षा जगत को शिखर पर ले जाएगी और हमे विश्व गुरु बनाएगी व कोरोना काल मे सभी को मिलकर सहभागिता और एकता का परिचय देना चाहिए व सभी सरकारी दिशा-निर्देशो का पालन करना चाहिए।साथ ही देश के महान वीर सपूतो अमर शहीदो व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानीयो को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके किए गए महान कार्यो को सादर याद किया गया।