सनातन संस्था के रजत जयंती वर्ष व संस्थापक डॉ. जयंत आठवले की 83वीं जयंती पर गोवा में होगा भव्य आयोजन
लखनऊ, 22 अप्रैल 2025 — सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत बालाजी आठवले की 83वीं जयंती तथा संस्था के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर, गोवा में 17 से 19 मई 2025 तक तीन दिवसीय ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव के निमंत्रण स्वरूप आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर श्री योगी आदित्यनाथ महाराज से लखनऊ स्थित उनके कार्यालय में भेंट की गई।
मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल में स्वागत समिति के सदस्य सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे, जौनपुर के मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रविंद्रकुमार पटेल तथा श्री विश्वनाथ कुलकर्णी सम्मिलित थे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संस्था की 25 वर्षों की कार्ययात्रा और हिन्दू समाज के जागरण हेतु किए गए प्रयासों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “सनातन संस्था का कार्य सराहनीय है। आप सभी को इसके लिए शुभकामनाएं! आज के समय में हिन्दू समाज को विभाजित करने के प्रयास हो रहे हैं। इसलिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक हिन्दुओं को संगठित किया जाए। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हिन्दू समाज को एकत्र करने का कार्य प्रशंसनीय है।”
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सनातन संस्था द्वारा निर्मित भगवान श्रीराम की प्रतिमा तथा हिंदू जनजागृति समिति द्वारा प्रकाशित महत्वपूर्ण पुस्तकें –
‘हिंदू राष्ट्र क्यों आवश्यक है?’
‘हिंदू राष्ट्र स्थापना की दिशा’
‘हिंदू राष्ट्र: आक्षेप एवं खंडन’
‘हलाल जिहाद’
स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट कीं।
‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ के माध्यम से सनातन संस्था का उद्देश्य समाज में धर्मजागरण, राष्ट्रनिष्ठा, और हिन्दू संगठन को बल देना है। गोवा में होने वाला यह आयोजन, धार्मिक व राष्ट्रवादी चेतना के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होने की आशा है।