मुंबई, 5 मई 2025 — प्रख्यात सामाजिक उद्यमी डॉ. नंदिता पाठक को रविवार को मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में प्रतिष्ठित न्यूज़ मेकर्स अचीवर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें श्रद्धेय भारत रत्न नानाजी देशमुख जी के आदर्शों से प्रेरित सामाजिक परिवर्तन में उनके निस्वार्थ योगदान के लिए प्रदान किया गया।
यह समारोह मुम्बई की चर्चित मीडिया संस्था “आफ्टरनून वॉइस” द्वारा आयोजित किया गया, जो 17 वर्षों से लगातार इस पुरस्कार समारोह का आयोजन कर रही है। डॉ. पाठक श्रद्धेय नानाजी देशमुख फाउंडेशन के माध्यम से ग्रामीण विकास, सामुदायिक सशक्तिकरण और नवाचार आधारित सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से संलग्न हैं।
इस सम्मान समारोह की गरिमा इस बात से और भी बढ़ गई कि पूर्व वर्षों में यह पुरस्कार बाला साहब ठाकरे, भारत रत्न लता मंगेशकर, शरद पवार, प्रकाश जावड़ेकर, आशा भोंसले, राम जेठमलानी, देवेंद्र फडणवीस और मनोज बाजपेयी जैसी देश की प्रमुख हस्तियों को भी प्रदान किया जा चुका है।
इस वर्ष भी अनेक क्षेत्रों की चर्चित हस्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल थे:
- पंडित हृदयनाथ मंगेशकर,
- जे वी पवार,
- अप्पा पारब,
- फिल्म जगत से स्मिता जयकार और अनु अग्रवाल,
- और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जिन्हें ‘स्वच्छ इंदौर’ के योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. नंदिता ने यह पुरस्कार भारत रत्न नानाजी देशमुख जी को समर्पित करते हुए कहा, “सम्मान कार्य करने की क्षमता को और प्रबल करता है। हमें एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते हुए सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।” उन्होंने सभी सम्मानित प्रतिभाओं को बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।
कार्यक्रम की आयोजक डॉ. वैदेही तामन को उन्होंने हृदय से धन्यवाद दिया। समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं संपर्क प्रमुख श्री रामलाल जी, उषा मंगेशकर, और महाराष्ट्र शासन के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।