चण्डीगढ़ : भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था चण्डीगढ़ को हरा भरा रखने के उद्देश्य से 1001 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इस श्रृंखला के अंतिन दौर में संस्था के अध्यक्ष अनूप सरीन के नेतृत्व में डीएवी कालेज, सैक्टर 10 में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। अनूप सरीन ने वृक्षारोपण, ग्लोबल वार्मिंग, लैंड स्लाइड के बारे में बताया और वृक्षों को लगाने और बचाने के लिए उपस्थित विद्यार्थियों को प्रेरित किया और सामाजिक समरसता पर एक प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया। संस्था के प्रेस सचिव सुशील भाटिया ने अंगदान और शरीरदान के बारे में उपस्थित विद्यार्थियों को जानकारी दी जबकि विजय शर्मा ने विद्यार्थियों को उच्च मनोबल के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। अजीत हान्डा ने योग के लाभ के बारे में जानकारी दी। कालेज के प्रधानाचार्य, प्रो. ज्योतिर्मय खत्री को श्रीमद्भागवत गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम आफिसर नितेश गोयल, एनएसएस टीम लीडर्स सृष्टि, गुनगुन, नेहा, कशिश, राधा, आशीष, इन्दरजीत सिंह, ट्विंकल, अनमोल, सिमरन जिंदल, एनएसएस वालंटियर्स और माली राम आसरे की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर संस्था की तरफ से एमएन पाण्डेय, अमन टिवाना व अतुल कपूर भी मौजूद रहे।