चंडीगढ़, 03 अप्रैल: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन के नेतृत्व में कापीटेंट फाउंडेशन और जम्मू-कश्मीर स्टडी सेंटर के तत्वाधान में सीमावर्ती क्षेत्र के बच्चों को कॉपी, पेंसिल और अन्य पाठ्य सामग्री वितरित की गई।
इस पहल के तहत बाबा गरीबदास अकादमी सलोत्री और राजकीय स्कूल झूलास—जो कि जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित हैं—के बच्चों को स्टेशनरी और खेल सामग्री प्रदान की गई।
बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रयास
संजय टंडन ने कहा कि इस क्षेत्र में गोलीबारी की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में बच्चों को आगे बढ़ाने और पढ़ाई के लिए प्रेरित करने का यह प्रयास सराहनीय है।
“इस पहल से न केवल बच्चों को चुनौतियों से लड़ने की प्रेरणा मिलेगी, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और उनके आभार के शब्द हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हैं।”
भारतीय सेना और स्कूल प्रशासन का आभार
संजय टंडन ने इस सफल आयोजन के लिए भारतीय सेना के जवानों, स्कूल के उप प्रधानाचार्य इकबाल सिंह और जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र के सदस्य जसबीर का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कापीटेंट फाउंडेशन जरूरतमंदों को सशक्त बनाने और सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।