चंडीगढ़: स्थानीय निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए नव युवक एकता संगठन द्वारा स्माल फ्लैट, मलोया में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और जनता की समस्याओं को सुना।
जनता की समस्याओं को सुनने के बाद संजय टंडन ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मलोया कॉलोनी के निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए वे प्रशासन और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करेंगे और उनका हल निकालने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनता के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 से गरीबों के हित में कई योजनाएँ शुरू की हैं। पहले जहां गरीबों को बैंक खाता खोलने में मुश्किल होती थी, वहीं अब मोदी सरकार ने पारदर्शिता के साथ जनधन खातों की सुविधा दी है, जिससे सरकारी लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। इसके अलावा, गरीबों और वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी प्रदान की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल से गरीबों को मुफ्त अनाज वितरित किया जा रहा है और भाजपा जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है। उन्होंने कहा, “मोदी की गारंटी, शत-प्रतिशत गारंटी है।”
इस अवसर पर नव युवक एकता संगठन के उपाध्यक्ष गुरदेव यादव ने संजय टंडन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश सचिव शशिशंकर तिवारी, एससी सेल भाजपा के अध्यक्ष अमित खैरवाल, ओमप्रकाश सैनी, सुरेश कुमार, सरिता देवी, वीरेंद्र यादव, अभिमान यादव, मुकेश कुमार, इमाम जाफर, बलबीर सिंह, दीपक दुग्गल, हिरदेश चौहान, काका यादव, इखलाख अहमद, रणजीत यादव, राम आसरे, पूनम वर्मा, शीला नाथ गुप्ता, राहुल द्विवेदी, अमन यादव, सोनू यादव, सतेंद्र यादव, अरुण भारद्वाज, गोविंद मौर्य, प्रदीप सरोज, राम अजोर राजभर, श्रवण मिश्रा, आरती, निशाकांत, दिनेश यादव, पंकज यादव, जितेंद्र राय, विक्की शाह, रोहित कुमार, लालू पंडित, अरविंद कश्यप, नीलम यादव, प्रीति सिंह, सोनी राजपूत, राजेश कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।