चंडीगढ़: सेक्टर 28 डी स्थित श्री खेड़ा शिव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह यज्ञ के तहत भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस धार्मिक आयोजन के यजमान गौतम परिवार के सहयोग से कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कथा व्यास आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री प्रवचन कर रहे हैं।
बैंड-बाजों के साथ निकली कलश यात्रा
आज दोपहर 2:00 बजे, कलश यात्रा बैंड-बाजों के साथ मंदिर से प्रारंभ हुई और सेक्टर 28 की गलियों से होते हुए कथा स्थल श्री खेड़ा शिव मंदिर पहुंची। इस दौरान भक्तों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भजन-कीर्तन किया।
8 मार्च तक चलेगी कथा, हवन-यज्ञ व भंडारे का आयोजन
👉 कथा का आयोजन – 3:00 बजे से 6:00 बजे तक (प्रतिदिन)
👉 8 मार्च को समापन – सुबह हवन-यज्ञ और कथा विराम
👉 भंडारा – सुबह 10:30 बजे कथा, दोपहर 1:00 बजे से भंडारा
आज कथा व्यास द्वारा कथा का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया, आरती हुई और प्रसाद वितरित किया गया। इस शुभ अवसर पर गौतम परिवार, मंदिर के पुजारी पंडित सुभाष शर्मा, मंदिर कार्यकारिणी के सदस्य और महिला संकीर्तन मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।