पंचकूला, 16 मार्च: श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने घोषणा की है कि श्री माता मनसा देवी मंदिरों में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
16 मार्च से 30 अप्रैल 2025 के बीच श्रद्धालु श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मंदिर, सती मंदिर (पंचकूला), श्री काली माता मंदिर (कालका) और श्री चंडीमाता मंदिर (चंडी मंदिर) में देवी को चोला अर्पित कर सकेंगे।
ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया
🔹 बुकिंग शुरू: 10 मार्च प्रातः 10 बजे से
🔹 पद्धति: “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर
🔹 पंजीकरण: श्रद्धालु श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mansadevi.org.in पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
🔹 सीधा लिंक: वेबसाइट के होमपेज पर “ऑनलाइन चोला बुकिंग” विकल्प के माध्यम से बुकिंग की जा सकती है।
श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्थित सुविधा
मुख्य प्रशासक मोनिका गुप्ता ने कहा कि यह सुविधा भक्तों को चोला अर्पण प्रक्रिया को आसान और सुगम बनाने के लिए शुरू की गई है। इससे देशभर के श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण कर माता के दर्शन और पूजा का लाभ उठा सकेंगे।
श्रद्धालु जल्द ही अपना स्लॉट बुक कर इस पावन अवसर का लाभ उठाएं!