दसूहा: युवा कांग्रेस नेता सनी मेहता ने आज दसूहा विधानसभा क्षेत्र के उन गांवों का दौरा किया, जहां रेलवे का काम जारी है। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनीं और सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग उठाई।
सनी मेहता ने बताया कि मौजूदा समय में इस क्षेत्र में सड़क किनारे ज़मीन की कीमत 4 लाख रुपये प्रति मरला तक है, लेकिन ढुलाल और आसपास के गांवों में लोगों को मात्र 7000 रुपये प्रति मरला का मुआवजा दिया जा रहा है, जो सरासर अन्याय है।
उन्होंने केंद्र और पंजाब सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिमाचल में भाजपा सांसदों के क्षेत्रों में ज़मीन के बदले लाखों रुपये प्रति मरला मुआवजा दिया जा रहा है, लेकिन कंडी क्षेत्र के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
सनी मेहता की सरकार से अपील
उन्होंने कहा, “कंडी पर यह अत्याचार कब तक चलेगा? कब तक हमारी मासूमियत को शोषण का कारण बनाया जाएगा? मैं केंद्र और पंजाब सरकार से अपील करता हूँ कि वे कंडी के लोगों को लूटने से रोकें और उन्हें उनकी ज़मीन का उचित मूल्य दिया जाए।”*
उन्होंने सरकार से मौजूदा बाजार दर के हिसाब से उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस अन्याय को नहीं रोका गया, तो वे जनांदोलन छेड़ने से पीछे नहीं हटेंगे।