26 दिसंबर 2024, चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीसीपीसीआर) ने तीन दिवसीय वीर बाल दिवस कार्यक्रम में रानी लक्ष्मीबाई ऑडिटोरियम, सेक्टर 38, चंडीगढ़ में पाँच सीसीआई के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इन छात्राओं ने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और चंडीगढ़ का नाम रोशन किया। इस कार्यक्रम में आयोग की अध्यक्षा सुश्री शिप्रा बंसल ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम के दौरान आयोग के सदस्यगण श्री संजय शर्मा एवं रजनीश कुमार भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोग ने बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। आयोग ने समाज के सभी वर्गों से बच्चों के अधिकारों की रक्षा में सहयोग करने का आह्वान किया।