चंडीगढ़: कुमाऊँ सभा (रजि) चंडीगढ़ द्वारा आयोजित कुमाऊँनी होली मिलन समारोह 9 मार्च, रविवार को कलाग्राम, चंडीगढ़ में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर ‘कुमाऊं दर्पण’ स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा।
सभा के मीडिया प्रभारी शशी प्रकाश पांण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में सभी कुमाऊंनी एवं उत्तराखंडी परिवारों को आमंत्रित किया गया है। समारोह में कुमाऊँ सभा की विभिन्न ऐरिया कमेटियों द्वारा कुमाऊंनी होली लोक गीत प्रस्तुत किए जाएंगे और पारंपरिक अबीर-गुलाल एवं फूलों की होली खेली जाएगी। यह भव्य आयोजन कुमाऊँ सभा के प्रधान मनोज रावत की अध्यक्षता में संपन्न होगा, जबकि महासचिव दीपक सिंह परिहार एवं कोषाध्यक्ष नारायण सिंह रावत द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत किया जाएगा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की झलक
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। लोकगायक बिशन सिंह हरियाला, प्रकाश रावत, आनंदं कोरंगा, बिन्नी मेहरा, हीरा कोरंगा एवं यशोदा नैलवाल अपने मधुर स्वरों से समां बांधेंगे। इसके अलावा, छोलिया नृत्य, ढोल-दमाऊ वादन, कुमाऊँनी गीतों और विभिन्न ऐरिया कमेटियों द्वारा होली गीतों के साथ झोड़ा-चांचरी जैसी पारंपरिक प्रस्तुतियां भी होंगी।
सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति
इस होली मिलन समारोह में चंडीगढ़ की प्रथम नागरिक, मेयर हरप्रीत कौर बबला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इसके साथ ही, शहर के कई प्रमुख राजनेता और गणमान्य व्यक्ति भी इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे।
यह कार्यक्रम उत्तराखंडी संस्कृति और परंपराओं को सहेजने और आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जिसमें समुदाय के लोग एक साथ मिलकर सांस्कृतिक उत्सव का आनंद लेंगे।