कैथल, 15 सितंबर 2024 : कैथल से कांग्रेस के प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने आज हल्के में सिरटा रोड़ गुरुद्वारा साहिब, सिरटा, मानस, बाबा लदाना, संगतपुरा, नन्दसिंहवाला, पट्टी खोत, पट्टी अफगान, क़ानूनगो मोहल्ला, सीवन गेट जनसभाएं की और अपने समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की।
आदित्य सुरजेवाला का युवा साथियों द्वारा हर गांव में सैंकड़ो मोटरसाईंकिलों के काफ़िले से उनका स्वागत किया जा रहा है। आदित्य सुरजेवाला क़ो हर गांव में लोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है। लोगों के मिल रहे अपार जनसमर्थन से आदित्य सुरजेवाला ख़ुशी से गदगद नजर आ रहे हैं।
आदित्य सुरजेवाला लोगों क़ो सम्बोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव युवाओं के भविष्य का चुनाव है। ये चुनाव इलाके की खूबसूरती और विकास क़ो फिर से पटरी पर लाने का चुनाव है। भाजपा द्वारा कैथल में विकास कार्यो में लगाए गए ग्रहण से निजात दिलाने का चुनाव है।
उन्होंने कहा कि देश में हरियाणा बेरोजगारी में नंबर एक पर है। लाखों युवा अपनी जमीन बेचकर नौकरी के लिए विदेशों की तरफ पलायन कर रहे हैं। भाजपा सरकार का युवा विरोधी होने का सच है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही फिर से युवाओं के भविष्य व रोजगार के लिए नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।
लोगों से अपील करते हुए आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि आइये एक साथ मिलकर 5 अक्टूबर क़ो ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस के पक्ष में वोट डालें ताकि एक नए हरियाणा और कैथल का नवनिर्माण किया जा सके।