प्रयागराज: कुंभ मेला 2025 के पावन अवसर पर “सोहम टू वर्ड इंफिनिटी” संगठन के तत्वाधान में श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे और प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ अर्जित किया।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सरदार जसविंदर सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत पुण्य अवसर है कि 144 वर्षों के पश्चात महाकुंभ में इस सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने पूरे विश्व के कल्याण की कामना करते हुए सभी को महाकुंभ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
संगठन के उपाध्यक्ष सरदार सतपाल सिंह मीत ने आयोजन में पधारे भक्तजनों का स्वागत किया और तन, मन, धन से सेवा करने का संकल्प लिया। उन्होंने “सर्वे भवंतु सुखिनः” के महावाक्य के माध्यम से सभी के कल्याण की मंगलकामना की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संगठन की सचिव श्रीमती अनीता सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और श्रद्धालुओं से महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य और सुख-समृद्धि की मंगलकामना की।
संस्था के कोऑर्डिनेटर अखिलेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि कुंभ मेला आपसी भाईचारे, प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को भोजन ग्रहण कराते हुए कहा कि कुंभ एक ऐसा अवसर है जहां सभी जाति-धर्म का भेद मिट जाता है और सेवा ही सबसे बड़ा धर्म बन जाता है।
इस सेवा कार्य में संगठन के अन्य प्रमुख सदस्य शकुंतला देवी, दीपक शुक्ला, ममता यादव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और श्रद्धालुओं की सेवा में अपना योगदान दिया।
कुंभ मेला 2025 में इस प्रकार के सेवा कार्यों से श्रद्धालुओं को न केवल आध्यात्मिक शांति प्राप्त होती है, बल्कि समाज में प्रेम और सौहार्द की भावना भी मजबूत होती है।