गुरुग्राम, 25 सितंबर। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को गुरुग्राम में भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा के समर्थन में एक जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया। गडकरी ने कहा कि यह चुनाव हरियाणा के भविष्य का निर्णय करने वाला है और भाजपा की सरकार बनाकर प्रदेश के विकास में सहयोग करने की अपील की।
गडकरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस को 60 से 65 वर्षों का शासन मिला, लेकिन इस दौरान जितना विकास होना चाहिए था, वह नहीं हुआ। भाजपा ने 10 वर्षों में कांग्रेस से तीन गुना काम किया है।”
दिल्ली-जयपुर हाइवे की हालत पर टिप्पणी करते हुए गडकरी ने कहा कि इसका बिगड़ना कांग्रेस की गलती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हाइवे का काम दिसंबर तक पूरा होगा।
गडकरी ने बताया कि गुरुग्राम, दिल्ली और एनसीआर के विकास के लिए उनके विभाग ने 65,000 करोड़ रुपये के काम किए हैं। उन्होंने कहा कि पटौदी रोड का काम 2025 तक पूरा होगा, जिसमें 1,600 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी रैली को संबोधित किया और भाजपा की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना की। रैली में जिला अध्यक्ष कमल यादव, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, संदीप जोशी और अन्य नेता मौजूद रहे।
गडकरी ने अंत में जनता से मुकेश शर्मा को जिताने की अपील करते हुए कहा, “गुरुग्राम के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को विधानसभा में भेजें।”