अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार को लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) में निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे और मधुमेह व उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे।
स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती
2 फरवरी को स्ट्रोक आने के बाद उन्हें अयोध्या के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए पहले ट्रॉमा सेंटर और फिर लखनऊ के एसजीपीजीआई रेफर किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, ब्रेन हेमरेज के कारण उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। 4 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों को उचित निर्देश दिए थे।
राम मंदिर निर्माण से जुड़े रहे आचार्य सत्येंद्र दास
आचार्य सत्येंद्र दास को राम मंदिर निर्माण के आरंभ से ही मुख्य पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया था। वे श्री राम जन्मभूमि में पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों का संचालन करते रहे थे। उनकी विद्वत्ता, भक्ति और सेवा भावना ने उन्हें अयोध्या व संपूर्ण सनातन समाज में प्रतिष्ठित स्थान दिलाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्येंद्र दास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,
“परम राम भक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं सामाजिक व आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके शिष्यों और अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”
सांसद रवि किशन ने व्यक्त किया दुख
भाजपा सांसद रवि किशन ने भी सत्येंद्र दास जी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि वे संपूर्ण जीवन श्री रामलला की सेवा, भक्ति और धर्म की रक्षा के प्रति समर्पित रहे। उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन से लेकर रामलला के पुनर्स्थापन तक महत्वपूर्ण योगदान दिया।
आचार्य सत्येंद्र दास जी की विदाई से अयोध्या और भक्त समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। उनकी आध्यात्मिक शिक्षाएं और भक्ति मार्गदर्शन सदैव स्मरणीय रहेंगे।