चंडीगढ़, 14 मार्च: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने गांव मलोया स्थित श्री बाबा बालक नाथ मंदिर में आयोजित चौकी में भाग लिया और बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर मंदिर प्रबंधकों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें संजय टंडन ने श्रद्धालुओं के बीच भंडारे की सेवा की और प्रसाद वितरित किया।
भव्य स्वागत और सिरोपा भेंट
मंदिर प्रमुख माम चंद राणा ने संजय टंडन का भव्य स्वागत किया और उन्हें बाबा बालक नाथ जी के आशीर्वाद स्वरूप सिरोपा भेंट किया। इस अवसर पर भाजपा के कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें शामिल थे:
✅ रेखा सूद (जिला अध्यक्ष, भाजपा डॉ. भीमराव अंबेडकर जिला)
✅ विजय राणा (प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा)
✅ अमित मिश्रा (मंडल अध्यक्ष)
✅ रुपिंदर राणा, पंकज राणा, श्रवण मिश्रा, कृष्ण गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति
बाबा बालक नाथ की आस्था और मंदिर की महिमा
सभी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए संजय टंडन ने कहा कि बाबा बालक नाथ जी के पवित्र गुफा दर्शन मात्र से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने शाहतलाई में अपने तप से लोगों का उद्धार किया, और आज भी लाखों अनुयायियों की उन पर अटूट श्रद्धा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व सरपंच माम चंद राणा और अन्य भक्तजनों ने इस मंदिर का निर्माण कर, एक धार्मिक और आस्था से भरी जगह का निर्माण किया। यहां सालभर धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं, और उन्हें बार-बार आने का सौभाग्य प्राप्त होता है।
मंदिर कमेटी को शुभकामनाएं
संजय टंडन ने आज के सफल आयोजन के लिए मंदिर कमेटी को शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि बाबा बालक नाथ जी की कृपा सभी पर बनी रहे।
इस धार्मिक आयोजन से श्रद्धालुओं में भक्ति और सेवा भाव का संदेश गया, और मंदिर परिसर में दिनभर भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा।