नई दिल्ली, 27 मार्च 2025 – राज्यसभा ने बुधवार को बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2024 को पारित कर दिया, जिससे बैंकिंग नियमों में बड़े बदलाव होंगे। इससे पहले लोकसभा ने 3 दिसंबर 2024 को इस विधेयक को पारित कर दिया था। यह कानून बनने के बाद बैंकिंग सेवाएं अधिक सरल और सुरक्षित हो जाएंगी।
मुख्य प्रावधान: अब चार नॉमिनी जोड़ने की सुविधा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत इस विधेयक के तहत बैंक खाते या फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में अब चार नॉमिनी जोड़ने की अनुमति होगी, जो पहले सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित था। यह कदम कोविड-19 महामारी के दौरान सामने आई चुनौतियों के समाधान के लिए उठाया गया है, जिससे खाताधारक की मृत्यु के बाद धन वितरण को सुगम बनाया जा सके।
इसके अलावा, नकद और सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) के लिए एक साथ नामांकन की अनुमति दी गई है। हालांकि, लॉकर मामलों में केवल एकल नामांकन का प्रावधान रहेगा।
एनपीए में कमी और कर्ज वसूली पर सरकार का जोर
वित्त मंत्री ने बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2024 पर चर्चा के दौरान बताया कि नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) में भारी कमी आई है। उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों के खिलाफ सख्त वसूली कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इसके अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले पांच वर्षों में बैंक धोखाधड़ी से जुड़े 112 मामलों की जांच की है, जिनमें बड़े डिफॉल्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
भारत ने 80% से अधिक बैंक खाता खोलने का लक्ष्य किया हासिल
वित्त मंत्री ने बताया कि अब तक 55 करोड़ जन-धन खाते खोले जा चुके हैं, जिनमें से 55% खाताधारक महिलाएं हैं। वैश्विक वित्तीय समावेशन रिपोर्ट 2023 के अनुसार, भारत ने डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) के माध्यम से 80% से अधिक बैंक खाता खोलने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। पारंपरिक तरीकों से यह उपलब्धि हासिल करने में 47 साल लग जाते।
विपक्ष की चिंताएं और आगे की राह
विपक्षी दलों ने चर्चा के दौरान वित्तीय परिदृश्य में तेजी से हो रहे बदलावों को ध्यान में रखते हुए विधेयक पर कुछ चिंताएं व्यक्त कीं। उनका कहना था कि यह विधेयक बदलते बैंकिंग सेक्टर के साथ पूरी तरह तालमेल नहीं बैठा पा रहा है।
अब जब यह विधेयक संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुका है, तो इसके कानून बनने के बाद बैंकिंग सेवाओं को और अधिक सुगम और सुरक्षित बनाया जाएगा, जिससे लाखों ग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा।