रामेश्वरम – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के रामेश्वरम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार से खास अपील की। उन्होंने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन से आग्रह किया कि गरीब छात्रों की सुविधा के लिए मेडिकल शिक्षा तमिल भाषा में शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि इससे वे छात्र जो अंग्रेजी में दक्ष नहीं हैं, भी डॉक्टर बनने का सपना साकार कर सकेंगे।
मोदी ने बताया कि तमिलनाडु में 1400 से अधिक जनऔषधि केंद्रों के माध्यम से राज्य के लोगों को करीब 7,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य को बीते वर्षों में 11 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं, जिससे अब विदेश जाकर पढ़ाई करने की मजबूरी नहीं रही।
आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ रहा है रामेश्वरम
प्रधानमंत्री ने रामेश्वरम को 21वीं सदी के इंजीनियरिंग चमत्कार – भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे समुद्री पुल – से जोड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह पुल न सिर्फ समुद्री यातायात को आसान बनाएगा, बल्कि ट्रेनों की आवाजाही भी तेज़ करेगा। इससे व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
विकास की गति: देशभर में बन रही मेगा परियोजनाएं
पीएम मोदी ने कहा, “देश के उत्तर में चेनाब ब्रिज, पश्चिम में अटल सेतु, पूर्व में बोगीबील ब्रिज और दक्षिण में पंबन ब्रिज जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स भारत को आधुनिक बुनियादी ढांचे की ओर ले जा रहे हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना हुआ है, और इसका बड़ा कारण इंफ्रास्ट्रक्चर में किया गया निवेश है।
तमिलनाडु को विशेष प्राथमिकता
प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि इस वर्ष तमिलनाडु को 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का रेल बजट मिला है, जो 2014 से पहले के 900 करोड़ रुपये से कई गुना अधिक है। इसके तहत राज्य के 77 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि केंद्र सरकार की ओर से तमिलनाडु को तीन गुना अधिक आर्थिक सहायता दी जा रही है।
राम नवमी और भाजपा स्थापना दिवस का विशेष संयोग
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राम नवमी और भाजपा स्थापना दिवस के विशेष संयोग का उल्लेख करते हुए कहा कि “भगवान श्रीराम का जीवन और उनके राज्य की सुशासन प्रेरणा, राष्ट्र निर्माण की नींव है।” उन्होंने रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन का सौभाग्य मिलने पर खुद को भाग्यशाली बताया और 8,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात तमिलनाडु को दी।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के अंत में कहा, “विकसित भारत के संकल्प में भाजपा के हर कार्यकर्ता का परिश्रम जुड़ा है। आज देश भाजपा सरकारों के सुशासन और राष्ट्रहित के निर्णयों पर गर्व करता है।”