एसएएस नगर, 9 सितंबर 2025। पंजाब के कई गाँवों और कस्बों में आई हालिया बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स आगे आया है। समूह के निदेशक संजय सरदाना ने मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर एसएएस नगर (मोहाली) सुश्री कोमल मित्तल को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा।
डिप्टी कमिश्नर ने इस राशि को जिला रेड क्रॉस सोसायटी को सौंपते हुए निर्देश दिए कि इसे प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराने में उपयोग किया जाए।
सुश्री कोमल मित्तल ने कहा कि बाढ़ ने पंजाब को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है। सरकार, नागरिक और स्वयंसेवी संगठन सभी मिलकर पीड़ितों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा—“ऐसे स्वैच्छिक योगदान न केवल समय पर सहायता पहुंचाते हैं, बल्कि करुणा और एकजुटता का मजबूत संदेश भी देते हैं।”
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. गिन्नी दुग्गल भी उपस्थित रहीं।
समूह के निदेशक श्री संजय सरदाना ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में लोग अत्यधिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और लगभग सबकुछ खो चुके हैं। उन्होंने कहा—“उन्होंने व्यक्तिगत और आर्थिक, दोनों ही प्रकार की हानियाँ झेली हैं। ऐसे समय में हमारा कर्तव्य है कि हम आगे आकर राहत कार्यों में सार्थक योगदान दें।”






