चंडीगढ़। रामनवमी के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा महाकाली नगर सेक्टर-29 से एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत हवन यज्ञ से हुई, जिसमें चंडीगढ़ विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा, सह मंत्री पंकज शर्मा, और कोषाध्यक्ष राकेश चौधरी ने पूर्ण आहुति अर्पित की।
इस शोभायात्रा का आयोजन महाकाली प्रखंड के बजरंग दल संयोजक अश्वनी, सह संयोजक राजन, सौरव, सुनील, अंकुश, अमित, और सेवा प्रमुख गौरव द्वारा भव्य रूप में किया गया। यात्रा में श्रद्धालु भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
शोभायात्रा के मार्ग में श्रद्धालु जनता द्वारा अनेक स्थानों पर फूलों से स्वागत, जलपान, एवं धार्मिक उत्साह के साथ यात्रियों का अभिनंदन किया गया। इस भव्य यात्रा को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ अध्यक्ष अरविंद मोदगिल, महानगर मंत्री अंकुश गुप्ता, तथा उपाध्यक्ष दविंदर सिद्धू की विशेष भूमिका रही।
इन वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों से यात्रा का स्वागत करने का आवाहन किया, जिसका सभी भक्तों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भरपूर समर्थन किया। स्वागत करने वालों में बोबी जी, लखविंदर जी, शिवालिक जी, आशीष वर्मा जी, कुकी जी, आकाश जी, बिट्टू जी सहित कई अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।
समापन पर लंगर वितरण
शोभायात्रा के समापन पर लंगर वितरण का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति भाव से सहभागी बने।
इस अवसर पर महानगर मंत्री अंकुश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आगामी हनुमान जन्मोत्सव (12 अप्रैल) पर हनुमान चालीसा पाठ करने का आवाहन किया। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे अपने घरों, मोहल्लों या मंदिरों में जाकर सामूहिक या व्यक्तिगत रूप से पाठ करें।
सभी को शुभकामनाएं
कार्यक्रम के अंत में विश्व हिंदू परिषद की ओर से सभी भक्तों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी गईं और आयोजन को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।