नई दिल्ली, 10 अक्टूबर 2025: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रीय टेली-मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (टेली-मानस) के तहत कई नई पहलें शुरू कीं। राजधानी दिल्ली में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उन्होंने टेली-मानस मोबाइल ऐप के उन्नत संस्करण का शुभारंभ किया, जिसमें मल्टी-लिंगुअल यूजर इंटरफेस, एआई चैटबॉट ‘अस्मी’, और आपातकालीन मॉड्यूल जैसी आधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं।
अब यह ऐप 12 भाषाओं — हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया और पंजाबी — में उपलब्ध है, जिससे यह देशभर में अधिक सुलभ और समावेशी हो गया है। इसके साथ ही, दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए विशेष एक्सेसिबिलिटी फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
“स्वस्थ मन, स्वस्थ राष्ट्र की नींव है” – जे.पी. नड्डा
कार्यक्रम के दौरान जे.पी. नड्डा ने कहा, “स्वस्थ मन से ही स्वस्थ शरीर बनता है, और स्वस्थ मन व शरीर मिलकर एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करते हैं।” उन्होंने कहा कि भारत सरकार समान, सस्ती और समावेशी मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
टेली-मानस ऐप के नए फीचर्स आपातकालीन मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर तैयारी में मदद करेंगे और डिजिटल नवाचारों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने में सहायक होंगे।
उन्होंने बताया कि टेली-मानस की शुरुआत से अब तक लगभग 28 लाख कॉल्स प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें 20 से अधिक भाषाओं में प्रशिक्षित काउंसलर सहायता प्रदान कर रहे हैं। हर दिन लगभग 4,000 लोग इस सेवा से जुड़ते हैं, जो मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों में बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है। पुरुषों और महिलाओं की लगभग समान भागीदारी इस बात का संकेत है कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सोच में व्यापक परिवर्तन आ रहा है।
दीपिका पादुकोण बनीं मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर
इस अवसर पर प्रसिद्ध अभिनेत्री और मानसिक स्वास्थ्य की पैरोकार दीपिका पादुकोण को मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया गया। जे.पी. नड्डा ने कहा कि दीपिका की भागीदारी लोगों को समय पर सहायता लेने के लिए प्रेरित करेगी, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े कलंक को तोड़ेगी, और इसे जनस्वास्थ्य का अभिन्न हिस्सा बनाने में मदद करेगी।
विशेषज्ञों और अधिकारियों के विचार
इस कार्यक्रम में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों ने भी अपने विचार साझा किए:
- स्वास्थ्य सचिव पुन्या सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की डिजिटल स्वास्थ्य पहलें जैसे टेली-मानस, यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि समय पर पेशेवर और संवेदनशील परामर्श आत्मघाती प्रवृत्तियों को रोकने और सामाजिक कलंक को कम करने में सहायक है।
- एनआईएमएचएएनएस की निदेशक डॉ. प्रतिमा मूर्ति ने कहा कि टेली-मानस का विस्तार अधिक से अधिक लोगों तक मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में मदद करेगा।
- आईआईआईटी-बैंगलोर के प्रोफेसर टी.के. श्रीकांत ने बताया कि ऐप को डेटा सुरक्षा और गोपनीयता का पूरा ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है, और इसका मॉड्यूलर ढांचा भविष्य में नए फीचर्स जोड़ने में सहायक होगा।
उपस्थित अधिकारी और सरकार की प्रतिबद्धता
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव अराधना पात्रनायक, एनएचएम की प्रबंध निदेशक, संयुक्त सचिव विजय नेहरा, और टेली-मानस के प्रमुख अन्वेषक डॉ. सी. नवीन कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
भारत सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य को राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति में एक प्रमुख प्राथमिकता के रूप में स्वीकार किया है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और टेली-मानस जैसी पहलें देश में समावेशी, सुलभ और संवेदनशील मानसिक स्वास्थ्य प्रणाली स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि वह इस दिशा में निरंतर प्रयास करेगी ताकि कोई भी नागरिक मानसिक स्वास्थ्य सहायता से वंचित न रहे।



















